भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बल्दीराय तहसील इकाई के अध्यक्ष बने भोला मिश्रा


 भारतीय  राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बल्दीराय तहसील इकाई के अध्यक्ष बने भोला मिश्रा

पत्रकारों की हर लड़ाई में अंतिम छड़ तक रहेंगे साथ-अनुराग

बल्दीराय, सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। 

     भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार  महासंघ के तहसील बल्दीराय इकाई का हुआ गठन।भोला मिश्र सर्वसम्मति से दुबारा चुने गए तहसील अध्यक्ष। सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय ने अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियो के मनोनयन की घोषणा कर दी बधाई।

कार्यकारणी गठन के मौके पर चुनाव अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय के साथ बल्दीराय पहुंचे जिला अध्यक्ष अनुराग द्विबेदी ने कहा कि जनपद का हर पत्रकार साथी मेरे परिवार का सदस्य है उसके हर सुख दुख में शामिल होना मेरी जिम्मेदारी है।चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय ने बल्दीराय तहसील के सदस्यों की सहमति से तहसील बल्दीराय इकाई का गठन किया जिसमें तहसील अध्यक्ष के पद पर दुबारा भोला मिश्र को चुना गया ।इसी प्रकार महामंत्री बाल गोबिंद मौर्य,उपाध्यक्ष डॉक्टर राम सुमिरन विश्वकर्मा व राम करन शाहू तथा आबाद अहमद महासचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष कर्मराज शर्मा तुकांत,प्रवक्ता तकी मेहंदी,मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, मंत्री इजहार अहमद,सहमंत्री श्री राम यादव कार्यकारणी सदस्य इन्द्र जीत दूबे, राम सुभावन ,शिव शंकर,पवन कुमार,राजदेव यादव, युधिष्ठिर सिंह,सोएब अहमद अनिल रावत को मनोनीत किया गया जिसकी आधिकारिक घोषणा चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय ने की।कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडेय,जिला महासचिव राकेश तिवारी ,संगठन मंत्री इन्द्र बहादुर सिंह ने सम्बोधित कर नवगठित कार्यकारणी को बधाई दी।कार्यक्रम में मण्डल कार्यसमिति सदस्य ज्ञान पांडेय,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय ,जिला कार्यसमिति सदस्य बब्बन वर्मा,समेत सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कर्मराज शर्मा तुकांत ने किया।कार्यक्रम के अंत मे तहसील अध्यक्ष भोला मिश्रा ने मौजूद सभी पत्रकार साथियो का आभार जताया और हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

रिपोर्ट: राहुल मिश्रा

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत