पत्रकारों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता- अनिल द्विवेदी


 पत्रकारों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता- अनिल द्विवेदी


उपजा की वार्षिक बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

इन्द्र नारायण तिवारी

सुल्तानपुर २४दिसम्बर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शुक्रवार को शहर के प्रेस क्लब में यूपी जनरलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णय से महामंत्री नारायण तिवारी ने अवगत कराया ।आगामी वार्षिक कार्य योजना में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा पुलिस और प्रशासन द्वारा पत्रकारों की प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो ठीक नहीं है । उपजा संगठन का कोई पदाधिकारी या सदस्य अनायास पीड़ित किया गया तो आर पार के संघर्ष का ऐलान होगा । उपजा के प्रदेश कमेटी की बैठक मैं कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव की गतिविधियां तेज हुई है । जिसके लिए जिला कार्यकारिणी का चुनाव होना आवश्यक है । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित की अनुमति से प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है । उन्होंने कहा उपजा ट्रेड यूनियन संस्था है बाकी संस्थाएं स्वयंसेवी संगठन है । उन्होंने प्रेस क्लब की व्यवस्था संभालने को लेकर जिलाधिकारी को दिए गए पत्र का भी जिक्र किया । यहां आगामी 15 जनवरी के बाद जिला कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर आम सहमति बनी । बैठक में 2020 के सदस्यता शुल्क जमा करने वालों को एक वर्ष के लिए विस्तार दिया गया । नए सदस्यों की सदस्यता आगामी 5 जनवरी तक करा लेने का तहसील अध्यक्षों से निवेदन किया गया । नए सत्र का कैलेंडर नए कलेवर में छपाने उस पर होने वाले व्यय पर भी जिला महामंत्री द्वारा चर्चा की गई । नए सत्र का परिचय पत्र 15 जनवरी तक मिलकर तहसील एवं खंड वार वितरित करने की भी सहमति बनी।बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए । सदस्यों ने आए दिन उठने वाली परेशानियों से सदन को अवगत कराया तो सदन ने सर्वसम्मति से एकजुटता दिखाते हुए हर पत्रकार की पीड़ा को निदान कराने के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया । कार्यक्रम का संचालन इंद्रनारायण तिवारी ने किया । पत्रकारों के मामले को लेकर निपटाने के लिए शहर मुख्यालय पर एक समिति बनाने पर भी चर्चा हुई । यहां संरक्षक मनोराम पांडेय , श्याम चंद्र श्रीवास्तव , महामंत्री इंद्रनारायण तिवारी , भगवान प्रसाद शर्मा , सुधा सिंह , वाजिद हुसैन , विजय पांडेय , निसार अहमद , मनोज शर्मा , राजदेव शुक्ल पंकज गुप्ता , महेश नारायण दूबे , रणविजय सिंह , विजय गिरी , जितेंद्र प्रताप सिंह , भगवान प्रसाद शर्मा , निर्मल कुमार मिश्रा , सूरज विश्वास , सुनील मिश्रा , बृजेश श्रीवास्तव , राकेश कुमार यादव , पंकज कुमार गुप्ता , मोहम्मद इसराइल , आशीष तिवारी , स्वदेश श्रीवास्तव , वेदांत प्रजापति , विपिन कुमार , रामानंद मिश्रा , करुणा शंकर पाण्डेय , आलोक सिंह , अंकित पांडेय , मनोज कुमार शर्मा , कुमार मोहन , सुरेश कुमार , विनीत गुप्ता , संजय तिवारी , उमेश शर्मा , लक्ष्मी नारायण तिवारी , विजय कुमार पांडेय , राजदेव शुक्ल , धर्मेंद्र कुमार तिवारी , महेश चंद्र आदि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत