सुशासन के तहत एसडीएम ने बघौना में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं


 सुशासन के तहत एसडीएम ने बघौना में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं

बल्दीराय सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। "गुड गवर्नेंस" सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चौपाल आयोजित कर एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही छोटे छोटे विवादों को गांव में ही मिल बैठकर सहमति से निपटाने की अपील की। साथ ही पिछले संपन्न हुए चुनावों में ग्राम पंचायत बघौना में मत प्रतिशत कम रहा, इस बात पर खेद प्रकट करते हुए जन अधिकार में विशेष मताधिकार का उपयोग करने की बात पर जोर दिया और उपस्थित ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही।

बताते चलें कि शुक्रवार 24 दिसम्बर को एसडीएम संजीव कुमार यादव ने गुड गवर्नेंस सप्ताह के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के गांव बघौना में चौपाल आयोजित की। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा ई गवर्नेंस के जरिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। एसडीएम ने सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गांव को साफ सुंदर रखने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया। साथ ही पुलिस संबंधी कानूनों की जानकारी देते हुए गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुनेद सिद्दीकी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष श्री निवास शुक्ल, कानूनगो राज़ बहादुर यादव, लेखपाल नामवर सिंह, क्षेत्रीय पूर्त निरीक्षक संतोष यादव, बीएलओ अमर नाथ यादव, शिव कुमारी, विमलेश, चंद्र भान यादव आदि गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत