उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अमेठी का हुआ गठन
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अमेठी का हुआ गठन
गौरीगंज 26 दिसंबर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद अमेठी की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजय कनौजिया की अध्यक्षता में रेजीडेंसी होटल गौरीगंज में की गई।
जिसमे जिले के 13 विकास खंडों से सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित हुए।
बैठक में जिला इकाई का गठन किया गया और सर्वसम्मति से विवेक तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही राजमणि शर्मा जिला महामंत्री, गया प्रसाद शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष, श्रीकांत शर्मा जिला प्रवक्ता, अशोक कुमार पांडे जिला मीडिया प्रभारी, अवधेश चंद यादव, राजकुमार शुक्ला, श्रीकांत शर्मा को जिला उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही राम सजीवन मौर्य जिला संगठन मंत्री ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,निर्मल तिवारी तहसील अध्यक्ष मुसाफिरखाना एवम शुकुल बाजार का संरक्षक चुना गया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला शाहगढ़, मुस्ताक अहमद गौरीगंज, सत्यम प्रकाश गिरि शुकुल बाजार, अशोक कुमार यादव अमेठी, फिरोज आलम जगदीशपुर, अवधेश कुमार बहादुरपुर सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment