भारतीय आवाम एकता पार्टी कि शपथ ग्रहण समारोह में जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता
भारतीय आवाम एकता पार्टी कि शपथ ग्रहण समारोह में जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता
सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी: मिर्जा इशरार अहमद
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। 25 दिसम्बर दिन शनिवार को शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब में भारतीय आवाम एकता पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता शपथ ग्रहण व प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मिर्जा इसरार अहमद व विशिष्ट अतिथि के रूप मे युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 शम्भू शरण पाण्डेय की उपस्थित में मुख्य अतिथि ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 कौशल पाण्डेय जी की अनुमति से आरिफ आलम खान को उ.प्र. प्रदेश सचिव, सुनील पाण्डेय को प्रदेश सचिव, अश्वनी चौबे को प्रदेश सचिव, श्री देवेन्द्र पाण्डेय को उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुशील पाण्डेय को जिलाध्यक्ष देवरिया और संजय गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, गोरखपुर, राहुल कश्यप को ब्लाक अध्यक्ष खोराबार , मोहम्मद हाशिम को जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर, मोहम्मद आजाद को जिला सचिव गोरखपुर, रामकरन सिंह को वार्ड अध्यक्ष, हुमॉंयूपुर उत्तरी को माला पहनाकर पदभार सौंपें। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि मिर्जा इशरार अहमद तथा विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता डा शम्भू शरण पाण्डेय का माल्यार्पण कर स्वागत किये।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव में पूर्वांचल की सभी सीटों सहित 100 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी एवं पार्टी अपने मुख्य एजेण्डे जातिगत आरक्षण का विरोध एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत करेगी ताकि हर समाज के गरीब लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुॅंच सके। बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित पार्टी के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नव नियुक्त व पदभार ग्रहण किये युवा साथी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करें तथा सभी कार्यकर्ता अपने समग्र ऊर्जा के साथ आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें, जिससे क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक हम अपनी नीतियों एवं सोच को पहुॅंचा सकें।
साथ ही विशिष्ट अतिथि डा. शम्भू शरण पाण्डेय ने कहा कि पार्टी उच्च न्यायालय के इस कदम का पूर्ण समर्थन करती है जिसमें उसने प्रधानमंत्री एवं चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनावी रैलियॉं बन्द करने और आगामी विधान सभा चुनाव को दो महीने के लिये टालने का अनुरोध किया है।
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष गोरखपुर रविन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर अनुराग पाण्डेय, सिद्धार्थ पाण्डेय, वेद प्रकाश यादव, अमित पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट बेचन सिंह
Comments
Post a Comment