बॉक्सिंग में प्रियांशु को मिला गोल्ड मेडल, गांव में जश्न का माहौल
बॉक्सिंग में प्रियांशु को मिला गोल्ड मेडल, गांव में जश्न का माहौल
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियांशु श्रीवास्तव ने वर्ष 2021 के यूथ गेम नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। हरियाणा के सोनीपत में आयोजित यूथ नेशनल गेम्स में 54 से 57 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के प्रतिद्वंदी बॉक्सर को हराकर प्रियांशु श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।गोल्ड मेडल जीतकर प्रियांशु ने अपने मां-बाप,क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। प्रियांशु के चाचा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियांशु के हरियाणा से वापस घर लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।प्रियांशु की सफलता पर गांववासियों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है। वहीं दूसरी ओर प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां एवं परिवारीजनों को दिया है कहाकि उन्हीं की प्रेरणा से मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है।
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
Comments
Post a Comment