खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्यक्रम हुआ संपन्न


 खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्यक्रम किया गया।


गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। 24 दिसंबर 2021 को चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्रामसभा तिलौली, विकास खण्ड सरदार नगर, जनपद गोरखपुर में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एन0पी0 मौर्य ने विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार  योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुएआत्मनिर्भर बनने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब आप लोगों में से अलग-अलग प्रकार के उद्योग स्थापना कर अनेक व्यक्तियों को अतिरिक्त रोजगार देने का कार्य करें इससे आपके ही गांव में बेरोजगार लोगों को स्थानीय रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। महिलाओं को विशेष रूप से जागृत करते हुए यह कहा कि समूह के माध्यम से बहुत से ऐसे कार्य हैं जो किया जा सकता है तथा परिवार की आमदनी बढ़ाई जा सकती है।


इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के मंत्री श्री विशेश्वर नाथ तिवारी ने लोगों को ग्रामोद्योग लगाने के लिए प्रेरित करते हुए अपना अनुभव लोगों के बीच रखा तथा कहां कि स्वरोजगार करने के लिए सरकार द्वारा तीनों योजनाएं इसीलिए चलाई जा रही हैं कि गांव में सभी लोग अपना अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने क्योंकि सभी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती एक व्यक्ति के द्वारा उद्योग लगाने पर अतिरिक्त 10-20 लोगों को रोजगार दिया जा सकता है बैंक से ऋण प्राप्त होने पर उद्यमी पर ज्यादा बोझ ना पड़े इसी कारण से सरकार द्वारा एकमुश्त छूट के साथ-साथ ब्याज की अदायगी भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान श्री अक्षयवर यादव के द्वारा ग्राम सभा में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश पांडे जी द्वारा किया गया इस मौके पर श्री महेंद्र यादव, गरूणेश राय, गंगाधर दुबे, समेत सैकड़ों की संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत