ललित कला महोत्सव में नाटक "आपन माटी आपन देश" का हुआ मंचन
ललित कला महोत्सव में नाटक "आपन माटी आपन देश" का हुआ मंचन
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । महात्मा गांधी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम ललित कला महोत्सव नाट्य प्रतियोगिता में दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आकाश श्रीवास्तव लक्ष्य ग्रुप द्वारा नाटक "आपन माटी आपन देश" का सफल मंचन करके प्रथम विजेता साबित हुई तथा दूसरी टीम संभव कला मंच नाटक "अब ऐसा ही होता है" निर्देशक सौरभ चौधरी की टीम दूसरा स्थान प्राप्त की ।
दोनो ही नाटकों में ध्वनि संचालन का काम किया आकाश गोंड ने ।
नाटक में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवम छात्राएं आकाश श्रीवास्तव,सौरभ चौधरी,अमन कुमार,कीर्ति शुक्ला,संजना अग्रहरी कुणाल,सचिन गिरी,प्रशांत गुप्ता, अयूब,प्रिंस,सागर,राहुल,रौशन,अंश,मोनी सहानी और प्रियंका सहानी ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुए ।
रिपोर्ट:बेचन सिंह
Comments
Post a Comment