"पेयजल बचत की सीख देने के लिए स्वच्छता टीमें रवाना"


 "पेयजल बचत की सीख देने के लिए स्वच्छता टीमें रवाना"

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।हैंरिग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय से पेयजल एवं स्वच्छता टीमों को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। आने वाले समय में जल की किल्लत को देखते हुए सरकार ने पेयजल बचत के लिए योजनाएं शुरू कर दी है।

   हैरिंग्टनगंज ब्लॉक पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन व नमामि गंगे ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग से जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता टीमों को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य यादव ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम बूंद बूंद जल की बचत करें। क्योंकि आने वाले समय में जल की बड़ी किल्लत होने वाली है। सरकार हर परिवार पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन द्वारा प्रयास कर रही है। परंतु लोग शुद्ध पेयजल का दुरुपयोग करते हैं।


 कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी विमलेश कुमार श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार वर्मा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल ही जीवन है। शुद्ध पेयजल उपलब्धता सीमित है। आने वाले समय में जल की किल्लत से सबको जूझना पड़ेगा। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल की बचत करना अपना दायित्व समझना चाहिए।

 कार्यक्रम में एडीपीसी सत्येंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार, इम्तियाज खान, सर्वेश यादव, रमाकांत शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत