शमशाबाद ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी निलम्बित
शमशाबाद ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी निलम्बित
फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने शमसाबाद ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कपिलदेव त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। इसकी जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गई है।
ग्राम पंचायत नगला बसोला में एक अप्रैल से 18 दिसंबर 2021 के मध्य 13 लाख 93 हजार रुपये ऑनलाइन व्यय होना दर्शाया गया, जबकि यही धनराशि सितंबर में निकाली गई है। व्यय विवरण में सुनीता कंट्रक्शन को चार लाख आठ हजार रुपये देना दिखाया गया है।
यह धनराशि सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए दी गई, लेकिन निर्माण अभी तक अधूरा है। नगला बसोला में बालाजी ट्रेडर्स को सितंबर से नवंबर तक जिस कार्य के लिए 687420 रुपये भुगतान किया गया। वह कार्य अभी अधूरा है। गांव के राजेश कुमार के घर से रामनिवास के घर तक सीसी रोड के निर्माण की धनराशि निकाल ली गई, लेकिन कार्य अभी अधूरा पड़ा है। इन सभी वित्तीय अनियमितताओं में ग्राम पंचायत अधिकारी कपिलदेव त्रिपाठी को निलंबित किया गया है।
रिपोर्ट: विवेक मिश्र
Comments
Post a Comment