सड़क नियमों का पालन आम जनमानस जरूर करें- डॉ वीरेंद्र


 सड़क नियमों का पालन आम जनमानस जरूर करें- डॉ वीरेंद्र

 गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।भारत और राज्य सरकार द्वारा घोषित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कैसे किया जाए एवं सड़क पर वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान सावधानीपूर्वक रखा जाए जिससे कि आम जनमानस अपनी यात्रा सुखद बना सके उक्त बाते चानमति एजुकेशन एंड टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण के सेमिनार हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेन्द्र राजभर ने कहीं ।


इस अवसर पर बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सड़क यातायात नियम पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। बीएड प्रशिक्षु अंशु ने "खुद की जिंदगी को अगर है बचाना है हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना है प्रशिक्षु आज़ाद ने " शाम का साया छिपा जा रहा है, उम्मीदों का पताका ढहा जा रहा है। मरें जा रहे है, दीपक तले कीड़े जैसे, लगता है उम्मीदों पर कफन डाला जा रहा है।प्रशिक्षु द्वारिकाधीश ने " नज़र हटी दुर्घटना घटी"।डीएलएड विजय प्रताप ने यदि यातायात नियमो का पालन नहीं करोगे, तो इसका जुर्माना तुम स्वयं भरोगे।दो तरीको से- या तो अपनी जान देकर या मुद्रा देकर बीएड सुरभि " दुर्घटना से देर भली" जैसे स्लोगन के माध्यम से अपना अपना विचार प्रस्तुत किया।
......
चानमती एजुकेशनल एन्ड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गायत्रीनगर कूड़ाघाट गोरखपुर के प्रांगण में स्थित सेमिनार हॉल में भारत और राज्य सरकार द्वारा घोषित "सड़क सुरक्षा सप्ताह" 
(6दिसंबर-12दिसंबर) का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सड़क यातायात नियम पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। बीएड प्रशिक्षु अंशु ने "खुद की जिंदगी को अगर है बचाना। हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना।।" 
प्रशिक्षु आज़ाद ने " शाम का साया छिपा जा रहा है, उम्मीदों का पताका ढहा जा रहा है।। मरें जा रहे है, दीपक तले कीड़े जैसे, लगता है उम्मीदों पर कफन डाला जा रहा है।।
प्रशिक्षु द्वारिकाधीश ने " नज़र हटी दुर्घटना घटी"
डीएलएड विजय प्रताप ने "  " यदि यातायात नियमो का पालन नहीं करोगे, तो इसका जुर्माना तुम स्वयं भरोगे।।
दो तरीको से- या तो अपनी जान देकर या मुद्रा देकर।।" बीएड सुरभि " दुर्घटना से देर भली" जैसे स्लोगन के माध्यम से अपना अपना विचार प्रस्तुत किया।।
संस्था के प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार नशीले पदार्थ का सेवन करके गाड़ी ना चलाने की सलाह दी और प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार राजभर ने प्रशिक्षुओं को अपने मित्र के सड़क दुर्घटना से सम्बंधित उदाहरण के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की बात कहीं। 
इस दौरान शिक्षकगण स्मिता सिंह ,ज्योति सिंह, अजय कुमार, नूतन कुमार, अनिल कुमार, श्याम मोहन और मुकेश मौर्या के साथ कार्यालय अधीक्षक अभिषेक कुमार उपस्थित रहें।

रिपोर्ट बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत