दो दर्जन लोगों को नयी जिंदगी देने वाले कलीम को किया गया सम्मानित
दो दर्जन लोगों को नयी जिंदगी देने वाले कलीम को किया गया सम्मानित
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी समाज सेवा -पवन पांडे
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
मानवता की सेवा ही सच्चे अर्थों में सबसे बड़ी समाज सेवा है 2 दर्जन से अधिक लोगों को उनकी जिंदगी वापस देने वाले मिल्कीपुर तहसील के धनेचा पूरे मक्खू गांव निवासी कलीम को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच बोलते हुए उक्त विचार अमानीगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन पांडे ने व्यक्त किया !
उन्होंने कहा कि कलीम के ऊपर पूरे अध्याय जनपद को गर्व है जो 62 वर्ष की अवस्था में भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं खंडासा कुमारगंज व बल्दीराय थाना क्षेत्र में होकर गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में गिरने वाली लोगों की सूचना पाने के तत्काल बाद कलीम मौके पर पहुंच जाते हैं और लोगों को निकाल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करते हैं इसके लिए कलीम किसी से कोई मांग भी नहीं करते हैं कलीम ने बताया कि अब तक 250 से अधिक लाशों को नाहर से निकाल चुके हैं जबकि 2 दर्जन लोगों को नहर से जीवित निकालकर वे उनके परिवारों की खुशियां उन्हें वापस कर चुके हैं
सम्मान समारोह में बोलते हुए आदर्श शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने कहा कि कलीम जैसे लोग समाज में विरले ही मिलते हैं जो अपने मेहनत और लगन के बूते समाज सेवा के क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं क्षेत्र पंचायत के पूर्व सदस्य मोहम्मद नईम ने कलीम के इस कार्य के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्व अधिकारी रहे गया प्रसाद तिवारी ने कहा की अयोध्या जनपद की गंगा जमुनी तहजीब के जीते जाते उदाहरण हैं कलीम, कलीम के ऊपर हम सब को नाज है
समारोह में कलीम को प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया सम्मान से अभिभूत कलीम ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बचपन से ही उनके अंदर यह ललक रही है कि लोगों की जिंदगी को बचाया जाए उन्होंने बताया कि वह गहरे पानी में 10 मिनट तक अंदर रहकर के लोगों को ढूंढ सकते हैं कलीम ने यह भी बताया कि हिंसक पशुओं को काबू करने के लिए भी वह लोगों की मदद करते हैं जिसके लिए वन विभाग के लोग भी समय-समय पर उनकी सहायता लेते रहते हैं
सम्मान समारोह में आशीष शुक्ला सुदामा प्रसाद तिवारी विक्रमा प्रसाद वर्मा पंकज पांडे पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद पांडे ननकऊ वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
Comments
Post a Comment