तरौली ने जीता 21000 इनामी केपीएल टूर्नामेंट


 तरौली ने जीता 21000 इनामी केपीएल टूर्नामेंट।

खिताबी मुकाबले में रौनाही को हराया।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।



विकासखंड मिल्कीपुर के कर्मडांडा में आयोजित 21 हजार के इनामी केपीएल सीजन वन का खिताब तरौली की टीम ने जीता।फाइनल मुकाबला तरौली और रौनाही की टीमों के मध्य खेला गया।फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी को उतरी रौनाही की टीम कप्तान सनाउल हक की अगुवाई में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी जिसे इरम खान की अगुवाई में तरौली की टीम ने मात्र 11 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।बताते चलें कि एक सप्ताह तक चले जिले के प्रसिद्ध केपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन 13 जनवरी को पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के पुत्र अमित प्रसाद ने किया था जिसका समापन भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया।आयोजक मंडल से जुड़े नौशाद खान ने बताया कि केपीएल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21000 व उपविजेता टीम को 11000 नकद के साथ ट्राफी प्रदान की गई है।टूर्नामेंट में अयोध्या जिले की 16 दिग्गज टीमों ने प्रतिभाग किया।टूर्नामेंट का आयोजन इंडिया मेरी जान क्लब से जुड़े युवाओं द्वारा किया गया जिसमें नवीन खान,निरंजन यादव,बाबुल दुबे,रोहित शर्मा,अतीक खान, तौफीक खान गुड्डू,नौशाद खान,बंटी श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता,ताहिर,मोनू,शहजाद खान समेत दर्जनों युवाओं ने अपना सहयोग दिया।पूरे टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय