मिडिया कर्मियों को भी लगे बूस्टर डोज :-अनिल द्विवेदी


 मिडिया कर्मियों को भी  लगे बूस्टर डोज :-अनिल द्विवेदी

उपजा ने डीएम से की मांग

सुल्तानपुर 23 जनवरी। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कोविड के बढ़ते संक्रमण और आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पत्रकारिता से जुड़े सभी मीडिया कर्मियों को बूस्टर डोज लगवाने की मांग उपजा ने की है। जिलाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों से मांग करते हुए यूपी जर्नलिस्टस एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को वेक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिला महामंत्री इन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि एक ओर जनपद में कोविड के मरीजों में निरंतर इज़ाफ़ा हो रहा है वही सूबे में सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है।ऐसे में पत्रकारों को कवरेज के लिए क्षेत्र में निकलना होता है। जहाँ भिन्न भिन्न लोगों के सम्पर्क में मीडिया के साथी आते हैं।ऐसे में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है। श्री तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन पत्रकारिता से जुड़े मीडिया कर्मियों एवं दफ्तरों में कार्यरत स्टाफ को भी बूस्टर डोज लगाना सुनिश्चित करें।

इस खबर को देखने के लिए लिंक को क्लिक करें पंडित जय नारायण तिवारी की धर्मेन्द्र शुक्ल के साथ ख़ास बातचीत

उल्लेखनीय है कि सूबे के सबसे बड़े संगठन यूपी जर्नलिस्टस एशोसिएशन ने पत्रकारों के हितार्थ मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा है। उपजा संगठन न सिर्फ़ जनपदीय बल्कि प्रांतीय स्तर पर भी प्रशासन से मीडिया कर्मियों को अग्रिम पंक्ति कर्मी मानकर बूस्टर डोज की खुराक प्राथमिकता से लगाये जाने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय