सरयू घाट पर 40 वर्षीय अधेड़ की निर्मम हत्या


 सरयू के घाट पर 40 वर्षीय अधेड़ की निर्मम हत्या

रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय

अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।


          सरयू के घाट पर 40 वर्षीय अधेड़ की निर्मम हत्या।रात्रि में कुछ लोगों ने सरयु के घाट पर ही ईट व डंडे से की थी निर्मम पिटाई।मृतक के सर और चेहरे पर आई है गंभीर चोट।सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रीराम अस्पताल में कराया भर्ती। इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को लिया हिरासत में। नयाघाट चौकी से महज चंद कदम दूर पर हुई वारदात। घटनास्थल के बगल में लगा है पीएसी कैंप।सीसीटीवी और पुलिस गस्त से लैस है अयोध्या के घाट।पुलिस की रात्रि गस्त पर उठे सवाल।सुबह तक पुलिस को नहीं हुई थी घटना की सूचना।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज