पहली ही बरसात में धंस गई इंटरलॉकिंग सड़क, खुली विधायक निधि की पोल
पहली ही बरसात में धंस गई इंटरलॉकिंग सड़क, खुली विधायक निधि की पोल
सात लाख की लागत से बिधायक निधि से हुआ था र्निमाण
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
पहली ही बरसात में जगह जगह धंस गई इंटरलॉकिंग सड़क, बिधायक निधि से बनी यह सडक बनते ही जगह-जगह बैठ गई, ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही इंटरलाकिंग कार्य पूर्ण हुआ था और बरसात होते ही मार्ग धंस गया।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत भीखी का पुरवा गांव में विधायक निधि से राधेश्याम गुप्ता के दरवाजे से अमानीगंज खंडासा मार्ग तक 120 मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य 6 लाख 90 हजार रूपये का ठेकेदार राजू सिंह द्वारा कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार को ही इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण हुआ था, रविवार को हुई बारिश से इंटरलॉकिंग सड़क की सारी पोल खुल गई बिना भारी वाहनों गए ही इंटरलॉकिंग मार्ग जगह-जगह बैठ गया है। ठेकेदार राजू सिंह का कहना है कि भीखी का पुरवा गांव निवासी मोहम्मद जुनेद व मगन सिंह के छत का पानी इंटरलॉकिंग मार्ग पर ही गिरता हैं बरसात होने के चलते छत का पानी इंटरलॉकिंग मार्ग पर गिरा जिसके चलते मार्ग पर डाली गई बालू बैठ गई। ठेकेदार राजू सिंह ने कहा कि अभी पेमेंट नहीं हुआ मौसम ठीक होते ही बालू डलवा कर रोड का मरम्मत करा दिया जाएगा। वही ग्रामीणों का कहना है कि इंटरलॉकिंग के बगल नाली का निर्माण भी ठेकेदार द्वारा ही कराया गया है । जिसका प्लास्टर अभी से ही उखाड़ना शुरु हो गया है । यदि छत का पानी गिरा ही होगा तो एक दो स्थानों पर गिरा होगा लेकिन सॉरी इंटरलॉकिंग किनारे किनारे बैठ गई
मिल्कीपुर से बिधायक गोरखनाथ बाबा की निधि से बनी सडक के धंस जाने से र्निमाण में गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है जिसके बाद संबंधित ठेकेदार फिर से मरम्मत करने की बात कह रहा है।
Comments
Post a Comment