मिल्कीपुर अयोध्या से चार बङी ख़बरें


 टिकट फाइनल होने के बाद भगवान की शरण में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

अयोध्या/ मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

टिकट फाइनल होने के बाद भगवान की शरण में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी।मिल्कीपुर से बीजेपी के विधायक और प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन पूजन।गोसाईगंज से निवर्तमान विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी का टिकट बीजेपी से हुआ फाइनल।टिकट घोषित होने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंची आरती तिवारी। पुत्री समेत लिया हनुमान जी का आशीर्वाद। खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी ने विरोधियों को दिया संदेश। बोली पार्टी ने टिकट दे कर दिया है करारा जवाब।

................

शोक संदेश

वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पाण्डेय के सहयोगी ,त्रियुगी नारायण मिश्र उर्फ राहुल मिश्रा की दादी का हुआ आकस्मिक निधन।


           अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्रामसभा तेंधा निवासी त्रियुगीनारायण उर्फ राहुल मिश्रा की दादी का हुआ आकस्मिक निधन ।वे लगभग 90 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्राम सभा तेंधा में लगभग 2:00 बजे किया गया।

...............


 73 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं पर हुआ झंडारोहण।


रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

तहसील क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं तथा निजी संस्थानों पर कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। तहसील मिल्कीपुर परिसर में एसडीएम दिग्विजय सिंह ने झंडारोहण किया इस मौके पर तहसीलदार हेमंत गुप्ता सहित स्टाफ मौजूद रहा। वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया थाना परिसर इनायत नगर में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह झंडारोहण किया  इस मौके पर उप निरीक्षकों सहित स्टाफ मौजूद रहा। उप निबंधक कार्यालय पर रजिस्ट्रार संजय कुमार यादव ने झंडारोहण किया।

ग्राम पंचायत सेवरा ग्राम सचिवालय एवं प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान रविंदर यादव ने झंडारोहण किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बीडीसी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। अलीपुर खजूरी प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान मोहम्मद शमीम ने झंडारोहण किया। खजुरी मिर्जापुर मैं ग्राम प्रधान नियाज अहमद उर्फ रईस खान ने प्राथमिक विद्यालय पर झंडारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय सराय नामू में ग्राम प्रधान अनीता देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने झंडारोहण किया इस मौके पर प्रधानाध्यापक उमा प्रसाद यादव सहित स्टाफ मौजूद रहा। श्री राम सिंह गुलेरिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय यशवंत नगर कुरावन मे प्राचार्य डॉक्टर शीलवंत सिंह ने झंडारोहण किया। साधन सहकारी समिति अलीपुर खजूरी मैं सुनील यादव सचिव झंडारोहण किया गया वही तिरुपति ग्रामीण सेंटर सीएससी पर राकेश कुमार द्वारा झंडारोहण किया गया। अभिषेक होंडा एजेंसी इनायत नगर पर पूनम यादव द्वारा झंडारोहण किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मिल्कीपुर कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी ने झंडारोहण किया इस मौके पर तहसील  क्षेत्र से जुड़े पत्रकार दिनेश जायसवाल विजय पाठक राज किशोर शुक्ला सुनील कुमार शिव कुमार पांडे राहुल कुमार मंसाराम मित्र सेन यादव संतोष दुबे सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

शासन द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन एवं अवकाश के चलते विद्यालयों के बच्चों ने अपने घरों पर ही झंडा लहराया।

..................


 ज्योति सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी ने बांटे कंबल।

कंबल पा कर गरीबों के खिले चेहरे


विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत तरमा में ज्योति सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी ने सैकड़ों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया।


डॉ. अरविन्द सिंह विशेन के संयोजन में श्यामलाल चौरसिया, महेश चौरसिया, दिनेश कुमार, नितिन केशरवानी व अमित कुमार दुबे के सहयोग से क्षेत्र के ग्राम तरमा,अरमारूपीपुर,परसौली, सोधियावां, पूरे तोड़ी दुबे आदि गांवों के 300 से अधिक गरीब व पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक कुमार सिंह,भाजपा नेता अर्जुन सिंह, सुरेन्द्र गिरि बाबा,जगदम्बा पांडेय,शेखर सिंह, विनोद पाठक, शिवराम यादव, राम सजीवन यादव, जगदीश प्रसाद दुबे, उदय नारायण दूबे, मनोज मिश्रा, हरिप्रसाद मिश्र, विन्देशरी पांडेय, मकसूद अली, डॉ. शिव नारायण यादव, पूर्व बीडीसी रामदीन, साहबदीन, रामप्रकाश जायसवाल, बराती प्रसाद मिश्र,मुमताज़ अहमद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय