हरदोई से तीन बङी ख़बरें
पाली पुलिस ने 2. 3 किलोग्राम डोडा चूर्ण के साथ एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हरदोई। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के नियंत्रण को लेकर पाली पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली पुलिस द्वारा भरखनी मोड़ पर हिस्ट्रीशीटर हाशिम उर्फ टुइया पुत्र नसीब नि मोo शेख सराय कस्बा थाना पाली को 2.3 किलोग्राम डोडा चूर्ण और एक तमंचा 315 बोर ,दो जिंदा कारतूस ,बरामद हुआ आरोपी पर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है जिसको लेकर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी आज पाली पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही इस बात की जानकारी एडिशनल एसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने दी उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर पाली थाने में 2 दर्जन के ऊपर मुकदमा दर्ज हैं जो पाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसको गिरफ्तार कर उक्त धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
..............
बिक्री हुए नामांकन पत्रों को रजिस्टर पर प्राथमिकता पर दर्ज करायें:-जिला निर्वाचन अधिकारी
हरदोई। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विधान सभा सामान्य निर्वाचन नामांकन के आज दूसरे दिन भी जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त नामाकंन कक्षों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान संबंधित आरओ को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत नामाकंन पत्र लेने या नामाकंन पत्र दाखिल करने वालों के हाथ सेनेटाईजेशन करायें और उचित दूरी बनवायें और बिक्री हुए नामांकन पत्रों को रजिस्टर पर प्राथमिकता पर दर्ज करायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम्प्युटर कक्ष एवं एमसीएमएी रूम का निरीक्षण करने के उपरान्त सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि स्टाफ के अतिरिक्त नामांकन कक्ष में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन तलाशी लें और नामांकन कक्ष के अन्दर मोबाइल, बैग आदि लेकर न जाने दें। निरीक्षण में उन्होने नामांकन रजिस्टर, नामांकन पत्र आदि अभिलेखों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामाकंन आदि की समस्त प्रक्रिया बिना भेदभाव के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पर सम्पन्न करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव आदि उपस्थित रहे।
..…..........
बिलेट तार से हुआ भयानक हादसा दो युवक हुए घायल
हरदोई। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सवायजपुर क्षेत्र के गांव को शिवराजपुर गांव के पास भयानक हादसा हो गया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल हो गए अजय उम्र 9 बर्स संदीप उम्र15 बर्स मजरिया गांव के निवासी बताये जा रहे है जानकारी के अनुसार तेरवी निमंत्रण खाने जा रहे थे इसी बीच बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे बिलेट तार से जाकर टकराए जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस में गौरखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
रिपोर्ट: विवेक मिश्र के साथ श्यामू राजपूत
Comments
Post a Comment