दबंग ने जेसीबी मशीन से पेड़ों को गिरवाया, शिकायत के बाद भी दबंग पर नहीं हुई कार्यवाही
दबंग ने जेसीबी मशीन से पेड़ों को गिरवाया, शिकायत के बाद भी दबंग पर नहीं हुई कार्यवाही
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर दबंग ने कराया तांडव ,प्रतिबंधित प्रजाति के आधा दर्जन पेड़ों के साथ अन्य प्रजाति के पेड़ों को जेसीबी मशीन से उखंडवा कर लगाया ठिकाने पेड़ मालिक, पेड़ ना उखाड़ने की मांग करता रहा लेकिन दबंग अपनी मनमानी से बाज नही आया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर से मात्र 500 मीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत इनायत नगर पूरे हरदीन गांव निवासी शिवराज यादव पुत्र स्वर्गीय विदेशी तहसील प्रशासन के संरक्षण में प्रतिबंधित प्रजाति के आम गूलर समेत अन्य प्रजाति के पेड़ो को जेसीबी मशीन से उखंडवाने लगे गांव के ही पेड़ मालिक राजेश कुमार ने जब पेड़ न उखंडवाने की बात कहते हुए इसका विरोध किया तो दबंग ने देख लेने की बात कहता रहा और जेसीबी मशीन पेड़ों को उखाड़ ती रही।
राजेश कुमार ने जब मामले की जानकारी एसडीएम मिल्कीपुर को दी, तो उन्होंने कहा वीडियो भेज दो अभी दिखवाता हूं वीडियो भेजने के बाद भी जब तक सारे पेड़ उखड़ कर ठिकाने नहीं लग गए। तब तक एसडीएम वीडियो को देखना ही ठीक नहीं समझा। सूचना मिलने के बाद पहुंचे वन कर्मियों ने भी मौके का नजारा देखा लेकिन दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सके।
पीड़ित राजेश कुमार का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से मेरे पेड़ों को जेसीबी मशीन से गिराया गया है। कहीं पर पेड़ों की कटान होती है तो बगैर सूचना के पहुंचते हैं और कार्यवाही करने में जुड़ जाते हैं मेरे द्वारा सूचना भी दी गई है लेकिन अभी तक दंबग के खिलाफ कोई कार्यवाही तहसील प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा नहीं की गई है। क्षेत्रीय लेखपाल बलदेव तिवारी का कहना है कि मेरे द्वारा सिर्फ जमीन की नाप की गई थी पेडों को हटवाने के लिए नहीं कहा गया है।
Comments
Post a Comment