नगर पंचायत कुमारगंज की ईओ एवं व्यापारी आमने सामने
नगर पंचायत कुमारगंज की ईओ एवं व्यापारी आमने सामने।
बाउंड्री निर्माण एवं रास्ते को लेकर चल रहा विवाद।
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित कुमारगंज बाजार के व्यापारियों व नगर पंचायत अधिकारियों के बीच रास्ते का विवाद गरमा गया है। नगर पंचायत कुमारगंज की अधिशासी अधिकारी एवं व्यापारी बाउंड्री निर्माण को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। एक तरफ जहां नगर पंचायत अधिकारी सरकारी जमीन बता कर उस पर अपनी बाउंड्री बनाना चाह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 50 वर्ष पुराना आवास बताकर व्यापारी अपने लिए रास्ते की मांग कर रहे हैं। विवाद को सुलझाने बुधवार दोपहर बाद उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों के सामने व्यापारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी विजय कुमार उपाध्याय ने उनके समक्ष रास्ते की बात रखी। इस पर उपजिलाधकारी मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह ने अपने मातहत कानूनगो तथा लेखपाल को पैमाइश कर भूमि की यथास्थिति की जानकारी लेकर विवाद को सुलझाने का निर्देश दिया। व्यापारी उमेश कुमार का कहना है कि मेरा मकान 50 वर्षों से बना हुआ है तथा आगे ग्राम समाज की जमीन है। जिसके लिए हमें सड़क पर निकलने का 30 फीट का मार्ग चाहिए। बाउंड्री बन जाने से मेरे घर को आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा।
Comments
Post a Comment