गोरखपुर से तीन बङी ख़बरें


नेता जी सुभाष चन्द्र बोस कि 125 वीं जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते युवा समाजसेवी

क्रांति के महानायक को कोटि कोटि नमन: कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पैडलेगंज चौराहा स्थित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,महान सेना आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक युवाओं में स्वाधीनता के लिए जोश भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि 125 वीं जयंती के शुभअवसर पर माल्यार्पण कर स्मरण किये.

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या मे पैडलेगंज बोस जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्जलित किये.

नेता जी को याद कर उनके नारे जय हिन्द जय भारत तथा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का जयकारा लगाये.

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने सुभाष चन्द बोस जी को स्मरण करते हुए कहा कि भारत देश कि आजादी के अनेकों महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दे दिया जिनमे से महान स्वतंन्त्रता सेनानी नेता जी भी थे,जिनका देश के प्रति योगदान सदैव ही याद रखा जायेगा.

युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत व प्रभावशाली व्यक्ति बोस जी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आजाद हिन्द भौज कि स्थापना कि तथा इनके द्वारा दिये गये जय हिन्द को राष्ट्रीय नारा व तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूगां को सुप्रसिद्ध नारा का अत्यधिक प्रचलन मे आया.

सुभाष चन्द बोस जी के सम्मान मे हमारे देश मे विभिन्न कालेज,हास्पिटल,पार्क,संग्रहालय तथा प्रेरणादायी पुस्तकों का निर्माण हुआ जिससे उनके प्रति भारत के लोगों मे देश भक्ति जागृत होती है.

.............



 गायत्री परिवार ने रक्तदान शिविर के माध्यम से किया सर्वधर्म समागम 


      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती  के अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गायत्री शक्तिपीठ गोरखपुर पर रक्तकोष विभाग जिला अस्पताल गोरखपुर की टीम के द्वारा प्रातः 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन एवं सर्वधर्म समागम किया गया। 

   कार्यक्रम का शुभारंभ शान्तिकुंज के देवदूत आचार्य गिरिजेश शास्त्री, शैलेन्द्र कुमार एवं द्वारिका प्रसाद मिश्र की टोली के द्वारा राष्ट्र एवं मिशन के गीत के साथ हुआ। 


ततपश्चात गायत्री परिवार के संरक्षक ई जे बी राय, उपजोन समन्वयक प्रभाशंकर दुबे, शिवा नन्द दुबे, ई गोविंद मिश्रा की उपस्थिति में अतिथि पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, सिख समाज प्रमुख जसपाल सिंह, वैदिक मन्त्रोच्चारण से दीप प्रज्वलित किया गया।

सभी अतिथियों ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जयंती पर वैदिक मंत्र से श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया। 

सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी का नैतिक धर्म है कि मानव पीड़ा को समझना एवं मानवता की रक्षा करना। हम प्रथम इंसान है, व्यक्ति के जन्म लेने से पूर्व न कोई जाति होती और न् ही सम्प्रदाय। 

इसलिये हम सब जलते हुए मशाल पर संकल्प लेते है कि हम सभी जाति, लिंग, धर्म, सम्प्रदाय से हटकर मानव पीड़ा को समझेंगे और मानवता की रक्षा करेंगे। हम सब नैतिकता के आधार पर समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को जीवंत एवं जाग्रत करने में अपनी रुचि दिखाएंगे। 

रक्तदान शिविर में राजेश कुमार गुप्ता, अटल बिहारी मौर्या, सतेंद्र कुमार नागवंशी, अमरजीत पासवान, बी जे पी महिला मोर्च चंचला शुक्ला, कैलाश चौहान, गिरिजेश कुमार, संजय माणिक, राम कृष्ण पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, धर्मवीर सिंह, कृष्ण चंद्र मिश्र, राजेश कुमार पांडेय ने रक्तदान किया। 

शक्तिपीठ परिसर में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय से आए धर्मवीर सिंह, कृष्ण चंद्र मिश्रा ने पौधा रोपण किया। 

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्राशान्त कुमार श्रीवास्तव ने किया। 

अंत मे गायत्री परिवार के संरक्षक  जे बी राय ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारकंडेय पांडेय, एम एल यादव, अर्जुन प्रसाद, गोविंद मिश्रा, आई एम सी राजेश पांडेय, नारायण दत्त तिवारी, जितेंन्द्र वर्मा, श्रीकांत मिश्र, कुलदीप शुक्ल, प्रभु नाथ एवं भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति रहीं ।

..............



महासभा के अध्यक्ष विश्वनाथ और महामंत्री संतराज भारती चुने गये

     गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जिला रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वावधान में आज पूर्वाह्न 11 बजे से रविदास मंदिर अलवापुर में महासभा के कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया। गोरखपुर महानगर के 27 मुहल्लों से भी ज्यादा मुहल्लों के 100 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने जिला रविदास महासभा के अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ को और महामंत्री के रूप में संतराज भारती का चुनाव किया। चुनाव अधिकारी महासभा के वरिष्ठ सदस्य सर्वश्री बालकरन एवं हरिप्रसाद के देखरेख में पूरा चुनाव सम्पन्न किया गया। अन्य कार्यकारिणी के रुप में मे महासभा ने संरक्षक सोमई, उपाध्यक्ष भरत प्रसाद आचार्य एवं राजन कुमार एडवोकेट, सहायक मंत्री संदीप कुमार एवं इन्द्रेश कुमार गौतम, संगठन मंत्री बुद्धप्रिय गौतम एवं किशोरी लाल, सूचना मंत्री मनोज कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन आनन्द आजाद, आडिटर भृगुनाथ लाल, कानूनी सलाहकार शिवशंकर एडवोकेट सहित विष्णुकान्त, बृजमोहन भारती, राजकुमार भारती, गोपाल प्रसाद, विद्याधर, बृजेश कुमार, विरेंद्र कुमार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए। इस अवसर पर महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष विश्वनाथ और महामंत्री संतराज भारती ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय