रोक के बावजूद प्रचार में जुटे कार्यकर्ता:कोरोना की धज्जियां उड़ा एकत्र हुई सैकड़ों की भीड़, पुलिस कर रही जांच


 रोक के बावजूद प्रचार में जुटे कार्यकर्ता:कोरोना की धज्जियां उड़ा एकत्र हुई सैकड़ों की भीड़, पुलिस कर रही जांच


रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी


मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरब गांव के शक्ति माता मंदिर पर सैकड़ों की संख्या भीड़ उपस्थित थी। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही थी। बताया जा रहा है कि उपस्थित लोग भीम आर्मी के कार्यकर्ता हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।


मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वीर सिंह ने मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की तो लोगों ने बताया गया कि 3 जनवरी को होने वाली सावित्री बाई फुले के जन्मदिन को हम लोगों ने नहीं मनाया था। उसी के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।


पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने की जहमत नहीं उठाई और न ही कोविड-प्रोटोकाल के नियमों को उन्हें पालन करने का निर्देश दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि, मौके पर गया था वहां जन्मदिन का कार्यक्रम था फिलहाल जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय