चार पेशेवर चोर गिरफ्तार इनायत नगर पुलिस ने भेजा जेल
चार पेशेवर चोर गिरफ्तार इनायत नगर पुलिस ने भेजा जेल।
चोरी का माल भी पुलिस ने किया बरामद।
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील के थाना कोतवाली इनायतनगर पुलिस ने चार पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लैपटॉप, पांच अदद कैमरा सीसीटीवी, दो अदद इनवर्टर बैटरी,एक अदद प्रिंटर मशीन बरामद किया गया है। इन चोरों के ऊपर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं।पुलिस को काफी दिनों से इन चोरों की तलाश थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सेवरा मोड़ से इन चारो चोरो को गिरफ्तार किया है।पुलिस का कहना है कि चारो अभियुक्त एक पेशेवर चोर हैं और रात्रि के समय दुकान/मकान स्कूल आदि मे नकब लगाकर चोरी करते है तथा चोरी के माल को भिन्न भिन्न स्थानों पर कही दूर ले जाकर बिक्री कर देते हैं।इन चोरों ने बीते 28 दिसंबर2021 की रात चंद्रभान गुप्ता इंटर कॉलेज सेवरा , 9 जनवरी की रात पोस्ट ऑफिस मिल्कीपुर , 10 जनवरी की रात अगरबा पंचायत भवन , 12 जनवरी 2022 कि रात इन चोरों ने देव विद्यालय कॉलेज तरौली से कंप्यूटर ,लैपटॉप ,इनवर्टर बैटरी, इनवर्टर, डीवीआर, सोलर पैनल ,प्रिंटर ,लेजर प्रिंटर, सोलर बैटरी, जनरेटर बैटरी आदि विभिन्न सामानों की चोरी की थी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 20/22धारा 380,457, मुकदमा अपराध संख्या 19/22धारा 457,380, मुकदमा अपराध संख्या 22/22 धारा 457,380, मुकदमा अपराध संख्या 16/22धारा 457,380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
मुखबिर की सूचना थाना कोतवाली इनायत नगर के उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, रजनीश कुमार पांडे ,जय लाल, कांस्टेबल संतोष कुमार ,साकेत कुमार ,वीरेंद्र तिवारी ,रवि यादव, गंभीर सिंह ,राज कुमार यादव, राजबहादुर यादव कोतवाली क्षेत्र के शिवराम ओर से गिरफ्तार कर थाने ले आए जहां पर विधिक कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया । यह जानकारी प्रभारी निरीक्षण अमरजीत सिंह ने दी।
Comments
Post a Comment