फर्रुखाबाद से खबरों का खजाना देखिए
दहेज लोभी नहीं लाए बारात ,मामला पहुंचा थाने
रिपोर्ट विवेक मिश्र
कायमगंज /फर्रुखाबाद 11 फरवरी 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
पूरे देश में बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ तथा दहेज समाज के लिए अभिशाप है, इससे बनाओ दूरी॥ जैसे नारे सुनाई पड़ रहे हैं ।लेकिन धरातल पर यदि अपवाद को छोड़ दिया जाए तो आज भी शिक्षित सुशील बेटियां दहेज की वेदी पर जान गवाने को मजबूर हो रही हैं या फिर दहेज रूपी दानव के कारण बेटियों को उनके योग्य जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है। जिससे समाज की संरचना लगातार बिगड़ती जा रही है । ऐसे में प्रश्न अनुत्तरित होता है कि लड़की होना क्या अभिशाप है ? हालांकि ऐसा नहीं है। बेटी और बेटे मैं अंतर किसी भी स्तर पर न उचित है और न ही कानून सम्मत। फिर भी दहेज के भूखे भेड़िए मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी लालची हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक ताजा मामला उस समय सामने आया जब थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ऊंची गधेडी निवासी शैलेंद्र सिंह की बेटी मीनू शादी के सजे धजे लिबास में बारात के साथ दूल्हे के आने का इंतजार करती रही। लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी ।क्योंकि समय बीत जाने के बाद भी बारात दरवाजे पर नहीं पहुंची। बताया गया कि शैलेंद्र सिंह ने अपनी बेटी की शादी मोहम्मदाबाद के गांव नगला बाग निवासी एक युवक के साथ उसके परिवार वालों की रजामंदी से तय की थी। शादी से पहले की सारी रस्में पूरी हो चुकी थी। बारात आने का इंतजार लड़की पक्ष के रिश्तेदार तथा व्यवहारी एवं गांव वाले देर रात तक करते रहे। लेकिन बारात का कहीं अता पता नहीं था। काफी देर तक इंतजार के बाद लड़की पक्ष ने वर पक्ष से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन फोन ही नहीं उठाया। तब जाकर दूसरे माध्यमों से संपर्क करते हुए बारात न आने का पता किया गया। बताया गया कि दहेज में तय पूरी रकम अदा न होने के कारण बारात नहीं आएगी । काफी देर तक मान मनोब्बल के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो शादी की व्यवस्था में खुद के साधनों से तथा अन्य स्रोतों से, वहीं बारातियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था में खर्च की गई बड़ी रकम से बर्बाद हो चुके वधू के पिता ने मजबूर होकर वर पक्ष के विरुद्ध थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने के साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में आगे क्या होगा। कुछ कहा नहीं जा सकता । लेकिन दहेज के लोभियों ने बेटी के पिता को निराश ही नहीं ,बल्किआर्थिक रूप से भी फिलहाल तो तवाही की कगार पर लाकर खड़ा कर ही दिया है।
अवैध कच्ची शराब सहित दो गिरफ्तार कायमगंज/ फर्रुखाबाद 11 फरवरी 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
अपमिश्रित द्रव्य युक्त अवैध कच्ची शराब का धंधा क्षेत्र में बड़े ही शबाब पर है। इसकी सच्चाई आए दिन थोड़ी बहुत मात्रा में बरामद की जाने वाली कच्ची शराब की हकीकत खुद बता रही है। आज भी 20-20 लीटर के दो प्लास्टिक बाले जरीकेनो में भरी हुई अवैध शराब बरामद की गई । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एवं कोतवाली पुलिस बल की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन एवं नहर के मध्य बसे गांव श्याम नगर- मजरा मझोला में दबिश दी । इस गिहार बस्ती के पीछे स्थित बगिया में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उनकी घेराबंदी करके संयुक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 20-20 लीटर प्लास्टिक के जरीकैनो में भरा हुआ अपमिश्रित द्रव्य अवैध कच्ची शराब प्राप्त हुई। पूछताछ एवं जामा तलाशी के दौरान पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार गिहार पुत्र इंदरसिंह निवासी श्याम नगर थाना कोतवाली कायमगंज एवं दूसरे ने अपना नाम पप्पू उर्फ रामकुमार पुत्र रामचरण निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना व जिला मैनपुरी बताया। चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दोनों का चालान कर दिया गया।
पत्नी की दहेज के लिए हत्या के मामले में पुलिस ने कोटेदार पति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा जांच शुरू
फर्रुखाबाद। पत्नी की दहेज के लिए हत्या के मामले में पुलिस नें कोटेदार पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज तहकीकात शुरू कर दी है| शहर कोतवाली के मोहल्ला नुनहाई निवासी कोटेदार आलोक मिश्रा की पत्नी पूनम का शव बंद कमरें में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था| घटना के सम्बन्ध में जनपद लखीमपुर खीरी मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी रजनीश चन्द्र पाण्डेय नें कोतवाली में तहरीर दी| जिसमे कहा कि उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी वर्ष 2017 में आलोक मिश्रा से की थी| शादी के बाद से आलोक मिश्रा अतिरिक्त दहेज के साथ ही सम्पत्ति में हिस्सा मांग रहे थे| जिसके चलते आये दिन पूनम के साथ मारपीट की जाती थी| इस कारण वह कही माह तक अपनी बेटी पूनम के साथ ही रहने लगे| कई बार मेरी मौजूदगी में पूनम को आलोक नें रिवाल्बर दिखाकर धमकी दी| जिसके चलते मुझे दस लाख रुपये अपनी बेटी के खाते में डालने पड़े| दस फरवरी को भी मेरे सामने बेटी पूनम के साथ मारपीट की गयी| धमकी दी गयी की मांग पूरी ना होनें पर वह पूनम की हत्या कर देगा| बीते दिन ही वह पूनम के पास से अपने घर लौटे थे| तभी मुझे पता चला की मेरी बेटी की हत्या आलोक मिश्रा नें की|
कायमगंज से आई बारात में साइड देने को लेकर हुआ विवाद चले लाठी-डंडे
कायमगंज से आयी बारात में साइड देंनें को लेकर विवाद हो गया| दबंगों नें बरातियों पर लाठी-डंडो से हमला व फायरिंग कर दी| जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया| महिलाओं के जेबरात भी लूट लिए गये| पुलिस नें पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत चार नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया| कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गाँव चंदुईया (सिलसंडा) निवासी बृजेश कुमार की पत्नी रीता नें शहर कोतवाली में तहरीर दी कि वह दस फरवरी की रात अपने घर से बारात में शामिल होनें शहर के मोहल्ला नई बस्ती आ रही थी| जब बरात रस्तोगी धर्मशाला से बागकुंचा होते हुए जा रही थी जिसमे कार की साइड देनें को लेकर विवाद खड़ा हो गया| हमलावरों नें बरात पर लाठी-डंडो से हमला कर फायरिंग भी की| घटना में उनके पति बृजेश पर हत्या की नियत से हमला किया गया जिससे वह घायल हो गये| हमला करनें वाले बाग कूंचा डेरी वाले अमन मिश्रा, शिवम मिश्रा, खिलौना मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिंकू मिश्रा व उनके अन्य अज्ञात साथी नें लाठी डंडो व तमंचो से प्रहार किया| हमलावरों नें उनकी ननद के गले से हार व कानो के कुंडल नोच लिये| पुलिस ने मुकदमे की जाँच सीओ नगर प्रदीप सिंह को सौंपी है|
फर्रूखाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन में लगाए गए फोर्स का रेंडमाइजेशन
शुक्रवार को विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन में लगाये गये फोर्स का रेंडमाइजेशन किया गया | इसके साथ ही चुनाव के विभिन्य पहलुओं पर चर्चा की गयी| मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण का जायजा लिया गया| एनआईसी फतेहगढ़ में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ| प्रेक्षक डा० साकेत कुमार, प्रेक्षक पुलिस दबुलूरी श्रवण, व्यय प्रेक्षक रविकान्त चौधरी, प्रेक्षक सुरेश कुमार, प्रेक्षक सशाधरा नायक ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत लगाये गए फोर्स का रेंडमाइजेशन संपन्न कराया| फोर्स को चुनाव के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहनें एक निर्देश दिये गये| अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति भी रहे| इसके बाद अधिकारियों ने मतदान प्रशिक्षण केन्द्र सेन्ट एन्थोनी, नेकपुर, फतेहगढ़ का निरीक्षण कर प्रथम पाली के प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। मतदान सामग्री पैकिग का लिया जायजा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आफीसर्स क्लब पंहुच कर मतदान सामग्री पैकिंग कार्य का जायजा लिया। स्वयं अपने सामने चेकलिस्ट के अनुसार एक-एक सामग्री का मिलान कराया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी-उप कृषि निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान सामग्री पैकिंग का कार्य अच्छे से कराया जाये| एक भी बैग में कोई सामग्री छूटे न इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
Comments
Post a Comment