आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो लुटेरे गिरफ्तार
आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो लुटेरे गिरफ्तार
गन पॉइंट पर देते थे घटनाओं को अंजाम, गिरोह के फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश
रिपोर्ट विवेक मिश्र
कायमगंज / फर्रुखाबाद 13 फरवरी 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
क्षेत्र में रह- रह कर बाइक सवार लुटेरे एक के बाद एक मौका पाते ही घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी । आज मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के नेतृत्व में पुलिस ने शमशाबाद -गंगा ढाई घाट रोड पर स्थित गांव विरियाढांडा के पास पूरी सतर्कता से घेराबंदी करके बाइक सवार दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक-एक अवैध 315 बोर का तमंचा तथा 25 हजार रुपए नकद बरामद किए । लुटेरे अपाचे बाइक संख्या 30 एसी 6658 व हौंडा शाइन 30 ए आर 2945 से कहीं वारदात को अंजाम देने के लिए जाने की फिराक में थे। उसी समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए दोनों ने अपना नाम रामवीर पुत्र छोटेलाल तथा ध्रुव पुत्र श्याम सुंदर लाल निवासी गांव कैथोलिया जिला हरदोई बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतर्जनपदीय गिरोह के अन्य सदस्य जिनमें शोभित, राधा कृष्ण ,रोहित उर्फ पोता, निवासी गांव सुरजीपुर जनपद हरदोई तथा हरदोई के ही गांव कैथोलिया निवासी पवन कुमार जो गिरफ्त में आए दोनों बदमाशशों से कुछ दूरी पर थे। भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। चोरी तथा लूट जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में माहिर इन शातिरों के विरुद्ध जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद कायमगंज ,फतेहगढ़ के अतिरिक्त जनपद कन्नौज तथा सीतापुर एवं हरदोई आदि अन्य जिलों में भी संगीन अपराध को अंजाम देने के कारण विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज होना बताया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment