किसानों को सात बोरी खाद देगी सपा सरकार:अवधेश प्रसाद


 किसानों को सात बोरी खाद देगी सपा सरकार:अवधेश प्रसाद।

बेटियों की शिक्षा एमए तक होगी निशुल्क।

 छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाकर रात दिन जाग जाग कर किसान  की परेशानी को सरकार मुक्ति दिलाने काम करेगी।

किसानों को 300 यूनिट बिजली सपा सरकार मुफ्त देगी।

 क्षेत्र में सड़कों के जाल बिछाने का कार्य सरकार करेगी कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।

 विकास की गंगा बहाने का काम सरकार करेगी।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।विधानसभा मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खजुरी मिर्जापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहाकि सपा सरकार बनने पर बेटियों को कक्षा एक से लेकर एमए तक की शिक्षा फ्री होगी,किसानों को पांच बोरी यूरिया व दो बोरी डाई खाद, 300 यूनिट तक फ्री बिजली,साल में 12 लीटर पेट्रोल व दो गैस सिलेंडर,जरूरतमंदो को ₹18000 कि सालाना पेंशन दी जाएगी।मिल्कीपुर की सड़कों को मुंबई और दिल्ली की सड़कों की तरह बनवाया जाएगा। सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने विभिन्न दलों से आए 146 लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।कार्यक्रम के आयोजक रईस अहमद उर्फ नियाज खान ने अध्यक्षता व संचालन मदन यादव ने किया।कार्यक्रम को जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रधान संघ अध्यक्ष इन्द्रसेन यादव पिन्टू,ग्राम प्रधान कमर जहां,राकेश चौरसिया,वेद प्रकाश यादव, सुजीत यादव, अंसार खान, समीम प्रधान, मोहम्मद फारुख खान, जगनारायण, मोहम्मद अकरम,रज्जब अली, महादेव यादव, शशांक शुक्ला, गुलाब सिंह यादव, प्रीतम विश्वकर्मा, सुभाष यादव, शिवशंकर यादव, संदीप कुमार, शमशेर खान, तौसीफ खान,स्वामीनाथ यादव,राजकुमार यादव,प्रेम यादव आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय