पूर्व घोषित कांग्रेस प्रत्याशी सपा में शामिल, नीलम कोरी ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को दिया समर्थन


 पूर्व घोषित कांग्रेस प्रत्याशी सपा में शामिल, नीलम कोरी ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को दिया समर्थन

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

 मिल्कीपुरअयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।


विधानसभा मिल्कीपुर में बदलते घटनाक्रम में पूर्व घोषित कांग्रेस प्रत्याशी नीलम कोरी ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को अपना समर्थन दे दिया। मिल्कीपुर में आयोजित वीरांगना झलकारी बाई सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस की पूर्व घोषित प्रत्याशी नीलम कोरी एवं कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला भारती व वरिष्ठ बसपा नेता हरीराम कोरी को उनके सैकड़ों साथियों समेत समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।बताते चलें कि कांग्रेस ने पूर्व में मिल्कीपुर विधानसभा में नीलम कोरी को अपना प्रत्याशी बनाया था परंतु ऐनवक्त पर उनका टिकट काटकर बृजेश रावत को उम्मीदवार घोषित कर दिया जिससे नाराज होकर नीलम कोरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गई।

इस अवसर पर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है औऱ समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है।पहले चरण के चुनाव में 58 में से 55 सीटों के जीतने का दावा भी पूर्व मंत्री ने किया।समारोह को जिला महासचिव बख़्तियार खान,आबाद अहमद इंद्रपाल यादव, सैय्यद आफताब एडवोकेट,ओपी पासवान,अमित प्रसाद, हाफिज फैयाज,आज़ाद सिंह,माखन लाल यादव, यदुनाथ यादव,रामजी पाल,मदन यादव,प्रधान रईस खान,सुनील कोरी,मंजू सरोज, सुभाष यादव, प्रेम कांत यादव, गुलाब सिंह यादव, सुनील कोरी, सुनीता कोरी,भोला भारती,नीलम कोरी,हरीराम कोरी, हनुमान कोरी,शिव प्रसाद कोरी, रामेश्वर यादव, कुलदीप भारती,रमेश कुमार कोरी आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला भारती व संचालन मुनेश्वर कोरी.ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय