दो कार की आमने सामने भिङंत, हुए घायल

 


सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा चौकी अंतर्गत पारा चौकी के पास दो कार में आमने सामने भिड़ंत, जिसमें कार सवार रीता देवी (48), रोमी अग्रहरि(25),सुनीता (45) घायल हो गए।

वहीं कार आई 20 कि चपेट में आने से अनवर अली (28) मेघमऊ थाना हलियापुर गंभीर रूप से घायल हो गए है,स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रद्धा क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पारा बाजार के बसंत लाल का परिवार हलियापुर की तरह कहीं निमंत्रण में जा रहा था कि  अचानक हलियापुर की तरफ से आ रही आई 20 कार ने अनियंत्रित हो कर दुकान के सामने खड़े अनवर पुत्र शेख मोहम्मद(28) को ठोका और आगे से आ रही स्विफ्ट डिजायर को ठोका जिसमें बाइक सवार सहित 4 लोग घायल हुए है।।मौके पर चौकी पुलिस मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज