विज्ञान प्रदर्शनी में सोनवापार कतरारी मलाव ने मारी बाजी
विज्ञान प्रदर्शनी में सोनवापार कतरारी मलाव ने मारी बाजी
बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करेगा विज्ञान प्रदर्शनी;हितेंद्र
गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय सोनवापर, क्षेत्र कौड़ीराम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी रोशनी कम्पोजिट विद्यालय सोनवापार प्रथम,कोमल कम्पोजिट विद्यालय कतरारी ने द्वितीय और निशा कम्पोजिट विद्यालय मलांव तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बेला संकुल के 11 स्कूलों के 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया इसी अवसर पर सरकारी स्कूल में बाल संसद का भी चुनाव किया गया जिसमें उमा मिश्रा ने आलोक को हराकर अध्यक्ष होने का गौरव हासिल किया जबकि सुंदरम ने अनामिका को हराकर मंत्री पद प्राप्त किया । विज्ञान प्रदर्शनी में लगे हुए स्टालों का निर्णय प्रियंका सर्राफ की अध्यक्षता में हितेंद्र मौर्या, धीरेंद्र जायसवाल, राजकुमार तिवारी, प्रीति और कमलावती देवी ग्राम प्रधान सोनवापार ने किया । इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन और संपादन कौड़ीराम ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कौड़ीराम गोरखपुर देवेंद्र कुमार गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रकांति गुप्ता प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सोनवापार ने किया। एकेडमिक रिसर्च पर्सन देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि संकुल स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता तीनों बच्चों को 28 फरवरी को तारामंडल पर आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शन के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर लॉक डाउन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरणा साथी प्रीति एवं प्रेरणा साथी विकास शर्मा को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए हितेंद्र मौर्या ने कहा कि इस तरह की पहल बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगा। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया और मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने अपने अभिभावकों को मत देने की अपील की । कार्यक्रम में धीरेन्द्र, अतुल, मनोज सहित अन्य सम्मानित शिक्षक शामिल हुए ।
Comments
Post a Comment