भाजपा सांसद ने लगाई जन चौपाल प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में ग्रामीणों से मांगा समर्थन


 भाजपा सांसद ने लगाई जन चौपाल प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में ग्रामीणों से मांगा  समर्थन

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

 विधानसभा चुनाव को लेकर  भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सेक्टर तरौली के अलीपुर खजूरी  पूरे गंगा पाल में  मंडल महामंत्री राजकुमार तिवारी के आवास पर जन चौपाल लगाकर क्षेत्रीय समस्याओं को सुनते हुए भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में मतदान की अपील की जन चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा केंद्र में मोदी जी की सरकार एवं उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास से जोड़ने का काम किया सबका साथ सबका विकास के उद्घोष के साथ पार्टी ने प्रति ग्राम पंचायतों  गरीबों को ढाई सौ सौ 300 आवास देने काम किया उज्जवला योजना किसान सम्मान निधि गरीबों को मुफ्त में राशन देहात क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली  वृद्धा विधवा पेंशन देने का काम किया केंद्र सरकार मोदी सरकार  ने फोरलेन सिक्सलेन सहित क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने काम किया गांव का विकास मुख्य सड़क मार्ग ही है जिस गांव में सड़क नहीं है उस गांव में विकास नहीं हो पा रहा है जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार ने.देश की 80प्रतिशत जनता गांव में निवास करती है इसलिए सरकार ने गांव में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर सड़कों  को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य किया। महिलाओं से सांसद जी ने अलग से संवाद स्थापित कर उनसे सरकार द्वारा दी जा रहे मुफ्त राशन के संबंध में जानकारी हासिल की सबने एक स्वर से कहा कि भाजपा सरकार ने जो गरीबों दलितों के लिए कार्य किया है वह कोई भी सरकार नहीं कर सकती है हम सभी महिला वर्ग कमल के फूल पर बटन  दबाकर यूपी में भाजपा की सरकार बनाएंगे। जन चौपाल मे बब्लू पासी जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह संतोष शुक्ला जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अशोक मिश्रा जिला पंचायत सदस्य शत्रुघ्न पांडे संजय पाठक   जनार्दन मोरिया सरोज मिश्रा महिला जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे दिनेश पांडे विधानसभा प्रभारी सुषमा मिश्रा गुड्डू तिवारी मुकुंद तिवारी ज्ञान प्रकाश तिवारी हरिशंकर तिवारी  जतिन मिश्रा ं पति राज कोरी सहित  सैकड़ों पुरुष महिलाएं शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय