Ayodhya:विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई

 


विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कुमारगंज थाना क्षेत्र के घोड़वल पूरे सेख गांव निवासी मंगल पुत्र सियाराम अपना जीवन यापन करने के लिए इधर-उधर मेहनत मजदूरी किया करते थे। मेहनत मजदूरी के दौरान मंगल की मुलाकात घोड़वल गांव के राकेश पुत्र लोमई से हुई उन्होंने कहा कि मैं आपको दुबई के लिए वीजा बनवा दूंगा और जाकर वहां काम करना इस काम के लिए आपको 82 हजार रुपए लगेंगे।


पीड़ित मंगल ने 65 हजार रुपए राकेश के खाते में दे दिया उसके बदले में उन्होंने फर्जी वीजा देकर घोड़वल गांव निवासी शकील के साथ दुबई भेज दिया।दुबई जाकर शकील ने मंगल से 17000 रुपए छीन लिए किसी तरीके से दुबई जान बचाकर अपने गांव पहुंचा पीड़ित ने कुमारगंज पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की मांग की है।

थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच के लिए पुलिस चौकी प्रभारी देवगांव मनीष चतुर्वेदी को दे दी गई है जांच होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय