निःसंतान दम्पतियों के लिए आयोजित किया गया परामर्श शिविर
निःसंतान दम्पतियों के लिए आयोजित किया गया परामर्श शिविर
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । दिव्यमान हॉस्पिटल और इण्डिया आईएस आइवीएफ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित हुआ शिविर ।
निःसंतान दम्पतियों को दिया गया परामर्श
निःसंतानता पारिवारिक जीवन में तनाव का एक बड़ा कारण बन चुका है. आज के वैज्ञानिक युग में जहां इसका प्रभावी निदान एवं उपचार संभव है वहां इसे लेकर भ्रांतियों को निर्मूलन करना और लोगों को जागरूक करना परम आवश्यक है. उपरोक्त बातें दिव्यमान हॉस्पिटल और इण्डिया आईएस आइवीएफ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में निःसंतान दम्पतियों के लिए आयोजित निःशुल्क परामर्श एवं काउंसिलिंग शिविर के उद्घाटन सत्र में आयोजन सचिव एवं दिव्यमान हॉस्पिटल की अधिशासी निदेशक एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा नीना अस्थाना ने कहीं.
इस अवसर पर एम्स नई दिल्ली से आईं IVF स्पेशलिस्ट डा.रुचिका सहाय शुक्ला ने शिविर में आए हुए विभिन्न नि संतान दंपतियों को निशुल्क परामर्श देते हुए उनकी समस्याओं पर उनकी काउंसिलिंग की. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में निःसंतान सम्पतियो को अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उच्च गुणवत्ता की IVF तकनीक और सुविधा शीघ्र ही उनके यहाँ भी उपलब्ध होगी.
इस अवसर पर दिव्यमान हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बतलाया कि शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया और उन्हें उपचार की तकनीक को लेकर जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि दिव्यमान हॉस्पिटल द्वारा मरीजों के कल्याण एवं निःसंतानता से मुक्ति के लिए शीघ्र ही एक प्रकल्प की शुरुआत की जायेगी जिससे पूर्वांचल में लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रभावी आइवीएफ़ उपचार की सुविधा प्राप्त हो सके.
इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन के साथ साथ चिकित्सा जगत के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे अगला शिविर 23 अप्रैल को होगा ।
Comments
Post a Comment