होली और शब-ए बारात को लेकर पाली थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक


 होली और शब-ए बारात को लेकर पाली थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक


हरदोई पाली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क:होली के पावन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर एसडीएम सवायजपुर व सीईओ शाहाबाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना परिसर पर किया गया।एसडीएम सवायजपुर स्वाती शुक्ला ने बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि विद्युत तार नगर में बहुत कम दूरी पर झूल रहे है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता से बात कर होली तक उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।एसडीएम ने होलिका दहन के स्थानों के बारे में जानकारी जुटाकर सभी को शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने कहा रंग खेलने के बाद अगर किसी को किसी प्रकार की शारिरिक समस्या उत्पन्न होती है तो उनके द्वारा निर्देश दे दिया गया है कि समुचित दवाइयों के साथ चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करेंगे।

क्षेत्राधिकारी शाहाबाद विशाल यादव ने कहा कि गांव में कहीं पर भी अराजक तत्त्व हुड़दंग कर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में बाधा डालते नजर आएं तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।मर्जी होने पर ही सिर्फ गुलाल ही लगाएं।बाइक से घूमकर हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए।कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें।इस दौरान ईओ अवनीश शुक्ल,प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह,शिवम तिवारी,उमेश तिवारी आदि तमाम सभ्रांत लोग मौजूद रहे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी सभासद, अजीत गुप्ता आकाश गुप्ता ,छोटू रजत, हनीफ मारूफ व सम्मानित लोग मौजूद रहे

श्यामू राजपूत जिला क्राइम रिपोर्टर हरदोई

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय