विद्वत् महासंघ कि होली मिलन समारोह मानसरोवर मंदिर पर सम्पन्न


विद्वत् महासंघ कि होली मिलन समारोह मानसरोवर मंदिर पर सम्पन्न


होली मिलन आपस में भाई चारा कायम रखने का है त्योहार: पं. बृजेश पाण्डेय

रिपोर्ट बेचन सिंह

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विद्वत् जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अधियारीबाग रामलीला मैदान समिप मानसरोवर मंदिर परिसर मे संगठन के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के संचालन मे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. 

कार्यक्रम कि अध्यक्षता पं रविन्द्र नाथ मिश्र एवं उपाध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र ने किया. 

होली मिलन के दौरान सर्वप्रथम चाणक्य जी कि प्रतिमा पर  पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया तथा धूप-दीप प्रज्वलित कर पूजा किया गया, तत्पश्चात उपस्थित संगठन के विद्वतजन पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में अबीर गुलाल का तिलक लगाकर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली मिलन किये. संगठन महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी प्रेम सौहार्द हेतु होली मिलन समारोह विद्वानों द्वारा किया,चाणक्य जी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए उनके बताए हुए मार्गों पर चलते हुए संगठन द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यों का वर्ष भर आयोजन किया जाता है,होली मिलन समारोह आपस में भाई चारा कायम रहने का त्योहार है तथा असत्य पर सत्य कि बुराई पर अच्छाई कि जीत का प्रतिक है,व्यक्ति के बीच मे वर्ष भर में जो गिले शिकवे हुए रहते है उसको भूलाकर गले मिला जाता है. 

संगठन सलाहकार पं अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि होली त्योहार जनमानस मे एकता का भाव लेकर आती है जिसमे सभी प्राणी एक दूसरे का सम्मान करते है.आचार्य पं राजेश मिश्र व पं रमेश पाण्डेय ने कहा कि समाज मे एक दूसरे के प्रति मिथ्या के उपज के शमन का माध्यम है होली पर्व,एक दूसरे से भाई चारा भारत देश मे बसुदैव कुटुम्बकम् के चरितार्थ करता है.

होली मिलन समारोह मे मुख्य रूप से अध्यक्ष पं रविन्द्र नाथ मिश्र, उपाध्यक्ष पं राजेश कुमार मिश्र, महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य, सलाहकार पं अश्वनी कुमार मिश्र,पं अश्वनी तिवारी, कोषाध्यक्ष पं शेषमणि पाण्डेय, मंत्री पं रमेश पाण्डेय,पं बलिराम पाण्डेय,पं गणेश तिवारी,पं रामसूचित उपाध्याय पं विनोद मिश्र, पं राजन मिश्र,पं कैलाश चौबे,पं राजकिशोर मिश्र तथा पं राघवेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय