मार्ग गड्ढे में तब्दील, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार


 "मार्ग गड्ढे में तब्दील, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार"

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज- प्रभात नगर मार्ग के परसौली मोड़ से धन्जौ चौराहे को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं। गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि आए दिन राहगीर रोड पर गिर कर चोटिल हुआ करते हैं।लोगों का कहना है कि इस सड़क को गड्ढा मुक्त करने की नही बल्कि नवनिर्माण की जरूरत है। जिम्मेदार अधिकारी आमजन को हो रही कठिनाई के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं।

 भाजपा सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दम भर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। घुरेहटा के धन्जौ चौराहे से परसौली मोड़ तक इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि लोग अगल-बगल के मार्गों से जाना मुनासिब समझते हैं लेकिन इस मार्ग से खतरा महसूस करते हैं। चार पहिया व दो पहिया वाहन सड़क के गड्ढों में फंसकर खराब हो रहे हैं। यही नहीं अगल-बगल की एकाध सड़कें ऐसी भी हैं कि गड्ढा मुक्त करने के बाद से ही उखड़ने लगीं हैं। इन मार्गों की मरम्मत कई बार कराई गई, लेकिन इसका कोई लाभ लोगों को नही मिला।

मरम्मत में खर्च किए गए करोंड़ो रुपये भी इन गड्ढों में डूब गए। घुरेहटा गांव के निवासी राम औतार प्रजापति व सुनील शर्मा ने बताया कि धन्जौ वाया जहानपुर परसौली मार्ग पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि इस मार्ग पर चलना खतरा मोल लेने जाता है। कई सड़कें गड्ढा मुक्त की गई, लेकिन इस मार्ग को गड्ढा मुक्त अभी तक नहीं किया गया है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग दुरुस्त न होने से राहगीरों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय