असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने किया उद्घाटन रिपोर्ट--रवि त्रिपाठी

 


असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने किया उद्घाटन 

रिपोर्ट--रवि त्रिपाठी

कानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सिविल लाइंस होटल मंदाकिनी पैलेस में खोला फैशन इन द सिटी मेकअप सालोन एंड अकैडमी कानपुर सिविल लाइंस स्थित होटल मंदाकिनी पैलेस परिसर में फैशन इन द सिटी मेकअप स्टूडियो एवं सालोन एकेडमी का शुभारंभ हुआ इस मौके पर स्टूडियो की सीईओ मिसेज राधा वर्मा एवं डायरेक्टर मिस विभा वर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया के कई कलाकारों का मेकअप किया है तथा उनका स्किन ट्रीटमेंट किया है इस स्टूडियो एवं एकेडमी की स्थापना मुंबई में हुई थी यह शहर में पहली शाखा खोली गई है लड़के और लड़कियों को इस एकेडमी में मेकअप संबंधी हर तरह की जानकारी दी जाएगी हमारे यहां वेल ट्रेंड स्टाफ है जिसके लिए कई तरह के कोर्स तैयार किए गए हैं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति महिला के हिसाब से उनका मेकअप किया जाता है इसके लिए कई चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है उनसे सीखे कई छात्र वर्तमान समय में बॉलीवुड में काम कर रहे हैं।


बहुत ही जल्द शहर में कई जगह और भी अन्य शाखाएं खोली जाएंगी मांगलिक कार्यों में महिलाओं के मेकअप संबंधी तथा स्किन संबंधी सभी तरह की सुविधाएं यह अकेडमी मुहैया करा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज