नई तकनीकों का प्रयोगकर बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएं:रजनीश द्विवेदी
नई तकनीकों का प्रयोगकर बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएं:रजनीश द्विवेदी
रिपोर्ट बेचन सिंह
गोरखपुर, पाली आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बुधवार प्राथमिक विद्यालय लखनापार ब्लॉक पाली जिला गोरखपुर में शिक्षक संकुल बैठक खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना और शिक्षा को नवाचार से जोड़ना है जिससे हमारे बच्चों का समुचित विकास हो । हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि हम बच्चों को कैसे पढ़ाएं ,गणित किट का प्रयोग कैसे करें ,टी एल एम का प्रयोग कैसे करें ? आप सभी नवाचारो और नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएं हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी प्रशांत पांडेय ने कहा कि हम सभी सामूहिक प्रयास से अपने ब्लॉक, अपने जिले को एक प्रेरक ब्लॉक बनाएं जिससे हमारे बच्चों का समुचित विकास हो ।
बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक पाली के अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे, प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह, सौरभ राज ,प्रेम नारायण चौबे, संजीव राय, सपना मझवार, रागिनी देवी ,सत्यभामा ,कुलदीप धर दुबे, कृष्ण गोपाल पांडेय ,आलोक कुमार नायक, लोकनाथ गुप्ता ,उमेश कुमार, शिवेंद्र द्विवेदी ,परमानंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ ।
Comments
Post a Comment