ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नहीं आ रही पूर्णतया बिजली, ग्रामीण है काफी परेशान


 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नहीं आ रही पूर्णतया बिजली,

ग्रामीण है काफी परेशान।

रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय

अयोध्या/ कुमारगंज। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

        अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के कुमारगंज के निकट ग्राम सभा सरूरपुर में काफी दिनों से बिजली सही नहीं आ रही थी। जिसके कारण ग्रामीणों ने सूचना खंडासा फीडर के लाइनमैन को दी। लाइनमैंन ने जब चेक किया तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब है। ग्रामीणों का  कहना है कि यह बिजली काफी दिनों से खराब है। लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज