अवैध मिट्टी खनन में लगी जेसीबी मशीन तथा ट्रेक्टर अभिरक्षा में ले पुलिस लाई कोतवाली

 


अवैध मिट्टी खनन में लगी जेसीबी मशीन तथा ट्रेक्टर अभिरक्षा में ले पुलिस लाई कोतवाली

रिपोर्ट विवेक मिश्र

कायमगंज/फर्रुखाबाद 14 मार्च 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधैया के पास अवैध रूप से मिट्टी खनन का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने पर रात के लगभग 1 से 2:00 के बीच पुलिस टीम ने खनन स्थल पर छापा मारकर मौके से एक जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रैक्टर तथा मशीन को रात में ही पुलिस कोतवाली लेकर पहुंच गई। पुलिस को इस बात की जानकारी इसलिए हो गई कि खनन कार्य के स्थल पर खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद के साथ ही मामला झगड़े तक जा पहुंचा था। इन्हीं में से किसी एक पक्ष ने पुलिस को सूचना दी थी। अवैध मिट्टी खनन करते हुए कब्जे में ली गई जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर के संबंध में जानकारी करने पर कोतवाली पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी। 

जब इस संबंध में जिला खनन अधिकारी से संपर्क कर जानकारी करने का प्रयास किया गया। तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई प्रकरण नहीं है। यदि जानकारी होगी तो कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि पूरे कायमगंज क्षेत्र में जौरा मार्ग से लेकर बरखेड़ा केनाल मार्ग, झब्बूपुर मार्ग, कुआं खेड़ा मार्ग सहित लगभग सभी सड़क मार्गों पर अवैध मिट्टी तथा बालू खनन काम में लगे ट्रैक्टर दिन के उजाले में भी फर्राटा मारते हुए देखे जाते हैं। लेकिन न जाने क्यों, प्रशासन तथा पुलिस एवं खनन अधिकारी इस ओर आंख उठाकर भी देखना उचित नहीं समझते हैं। परिणाम स्वरूप जहां एक ओर बेरोकटोक अवैध खनन कार्य चल रहा है । वहीं दूसरी ओर खनन माफिया राजस्व को भी भारी हानि पहुंचा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय