भोजपुरी नाटक पछतावा का प्रसारण शुक्रवार रात आठ बजे

 


भोजपुरी नाटक पछतावा का प्रसारण शुक्रवार रात आठ बजे

     गोरखपुर । गोरखपुर दूरदर्शन द्वारा तैयार किया गया भोजपुरी नाटक "पछतावा"  का प्रसारण शुक्रवार रात आठ बजे से होगा । विदित हो कि इसकी शूटिंग पिछले दिनो शुरू हुई जिसका शुभारंभ जिला पंजायत सदस्य रामउग्रह जेडी व ग्रामसभा छबैला के ग्राम प्रधान गुलाब यादव ने नारियल तोड़कर किया था ।

      उ


क्त आशय की जानकारी दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख

 डा0ब्रजेन्द्र नारायण ने दी आगे उन्होंने बताया दूरदर्शन द्वारा इस समय तैयार किया जा रहा सभी कार्यक्रम डीडी यूपी से प्रसारण हो रहा है । इसी संदर्भ में सामाजिक विसंगतियों पर आधारित भोजपुरी नाटक "पछतावा" की शूटिंग गत दिनो विभिन्न लोकेशनो पर हुई  जो अब  प्रसारण के लिए तैयार है,जिसकी कहानी बहुत ही मार्मिक है ।


नाटक के लेखक नित्या सिंह,निर्देशक आबिद अली, कैमरामैन राजेश पटेल, एडिटर चक्रधारी सिंह, मेकअप गुलाम हसन खान, कलाकारों में प्रदीप जायसवाल, गिरजेश दुबे, प्रियंका, अंकिता, सुप्रिया रावत, रोहित, प्रियांशु, उपेंद्र नाथ तिवारी , ईश्वर राव, राधेश्याम, टेक्नीशियन धनेष, प्रदीप, जनार्दन यादव,डा0 प्रस्तुतकर्ता विजेंद्र नारायण, विशेष सहयोग ओपी त्रिपाठी आदि का रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय