गोरखपुर: मेधावियों को मिले पुरस्कार, खिले चेहरे


 मेधावियों को मिले पुरस्कार, खिले चेहरे

रिपोर्ट:बेचन सिंह

     गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कौड़ीराम ब्लाक के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन ने बच्चों के स्कूलिंग में अपना शानदार एवं प्रभावी योगदान दिया है जिससे सरकारी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं और अभिभावक भी प्राइवेट स्कूलों से बच्चों का नाम कटा कर प्राथमिक स्कूलों में भेज रहे हैं जो निश्चित रूप से सामाजिक क्रांति  का प्रतीक है ।


उक्त बातें ग्राम प्रधान अजीत यादव ने प्राथमिक विद्यालय धौसा में छात्रों के विदाई समारोह एवं  रिपोर्ट कार्ड वितरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही । इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जिसमें खुशी अंजलि नमिता सुनीता अर्चना नेहा आदि ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया । प्रधानाध्यापिका प्रीति बाला राय ने अपने अपने क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन तीन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । ग्राम प्रधान अजीत यादव ने बताया कि बच्चों के हितार्थ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कौड़ीराम गोरखपुर देवेंद्र कुमार गुप्ता के कहने पर विद्यालय में आरो एयर कंडीशन और प्रोजेक्टर की व्यवस्था निजी संसाधनों के माध्यम से की जा रही है । इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं निर्देशन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन देवेंद्र कुमार गुप्ता कौड़ीराम गोरखपुर ने किया ।


    इसी क्रम में पाली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरईपार में भी  कक्षा पांच के छात्रों के विदाई समारोह में जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वहीं कक्षा में आए मेधावियों को बैग,प्लेट,कांपी,पेन,औंजार बाक्स आदि देकर पुरस्कृत किया गया । इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय