"कृषक परिवार के तीन युवाओं के जेई बनने पर गावों में खुशी की लहर"
"कृषक परिवार के तीन युवाओं के जेई बनने पर गावों में खुशी की लहर"
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के राज कुमार व ढेमा शिवबक्शराय के लालमणि तथा सोहावल के भवानी पुरवा के जयेन्द्र कुमार यादव का विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर हुआ चयन।
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
अथक परिश्रम और लगन ने जिले के तीन गांवों के किसान परिवारों में खुशी का माहौल उत्पन्न कर दिया। इन तीन किसान परिवारों से जुड़े युवाओं का बिजली महकमे में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन किया गया है।
(इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर) पदों की लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम आदिलपुर पूरे ईश्वर दूबे (रेवतीगंज) निवासी कृषक गंगाराम के पुत्र राजकुमार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त हुई है।
इससे पहले यूपीपीसीएल, एसएससी जेई मेंस, कनिष्ठ अभियंता पद पर भी चयन हो चुका है। बताते हैं कि राजकुमार बचपन से ही मेधावी रहे हैं। इन्होंने किसान विद्यालय इंटर कॉलेज कुचेरा बाजार से इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण किया था। उसके बाद राजकीय पॉलीटेक्निक गोंडा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2019 में डिप्लोमा किया। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सावित्री देवी तथा मार्गदर्शन का श्रेय एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्षा पारुल श्रीवास्तव को देते हैं। दो भाई और चार बहन में सबसे छोटे राज कुमार की लगातार सफलता पर गांव के लोग खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। राज कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे युवाओं के लिए कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ सतत प्रयास तथा धैर्य की आवश्यकता है।
वहीं दूसरी तरफ हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम ढेमा शिवबक्शराय में पांच भाई बहनों के साथ पले बढ़े कृषक राम मनोरथ तथा गृहणी मीना देवी के पुत्र लालमणि ने यूपी आरवीएनएल जेई भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करके इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर लिया।
लालमणि ने अंबेडकर विद्यालय इंटर कॉलेज से हाई स्कूल, माधव सर्वोदय इंटर कालेज से इंटर करने के बाद राजकीय पॉलीटेक्निक गोंडा से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से 2019 में डिप्लोमा किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी शिक्षिका पारुल श्रीवास्तव तथा अपनी माँ मीना देवी को दिया। इनके गांव वालों ने हर्ष जताया है। लाल मानी का मानना है कि सफलता के लिए सतत कठिन प्रयास की जरूरत होती है।
सोहावल तहसील के पूरे भवानी पुरवा चिर्रा मोहम्मदपुर निवासी कृषक राम अचल के पुत्र जयेंद्र कुमार यादव का चयन उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में विद्युत कनिष्ठ अभियंता पद पर हुआ है।
इन्होंने एआईटी इंटर कॉलेज से हाईस्कूल 81 फीसदी अंको से उत्तीर्ण किया था। उसके पश्चात राजकीय पॉलीटेक्निक गोंडा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 78% अंको से 2017 में पास किया। अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी और पापा के साथ एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी प्रयागराज की इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग की बेहतर शिक्षा को देते हैं। दो बार परीक्षाओं में असफल रहे जयेन्द्र का कहना है कि असफलताओं से विद्यार्थी डरें नहीं। सही दिशा में मेहनत करते रहें। बता दें कि जयेन्द्र का इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में भी चयन हो चुका था।
Comments
Post a Comment