युवा जनकल्याण समिति 3 मई को मनायेगी चिरंजीवी भगवान परशुराम कि जयंती
युवा जनकल्याण समिति 3 मई को मनायेगी चिरंजीवी भगवान परशुराम कि जयंती
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने दिनांक 3 मई दिन मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर युवा जनकल्याण समिति के समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को परशुराम जी कि जयंती मनाने कि घोषणा किये।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने समस्त ब्राम्हण समाज व विप्रजनों से भी सोशल मीडिया के माध्यम से परशुराम जी कि जयंती मनाने के लिए अपिल किये।
ब्राह्मण व विप्र वर्ग किसी संगठन में ना रहते हुए भी स्वयं भगवान परशुराम जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन करें,परशुराम जी को स्मरण करना ब्राह्मण कुल के लिए महान कार्य है साथ ही जितने भी परशुराम जी के भक्त वाले संगठन है वह सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ जयंती मनावें व ब्राह्मण समाज कि रक्षा व एकता कि दिशा में सदैव समर्पित रहें।
कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुराम श्री विष्णु जी के छठे अवतार हैं तथा हिंदू मान्यताओं के अनुसार परशुराम जी चिरंजीवी है,इसीलिए परशुराम जी का वर्णन रामायण और महाभारत दोनों ग्रंथों में मिलता है.परशुराम जी ब्रह्मा के मानस पुत्र भ्रंगु ऋषि के बड़े पुत्र ऋषि जमदग्नि के पुत्र थे और अष्ट सिद्धि तथा समस्त पुराण उपनिषद और 4 वेदों के ज्ञाता हैं।
Comments
Post a Comment