सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे स्वास्थ्य मेले में 480 मरीजों का हुआ इलाज

 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे स्वास्थ्य मेले में 480 मरीजों का हुआ इलाज

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

     तहसील क्षेत्र के  हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। सोमवार को लगाए गए इस स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, परिवार कल्याण, टीकाकरण कोविड- जाँच, हड्डी रोग, बाल रोग, होम्योपैथी, आयुष विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, खेल एवं फूड सेफ्टी सहित 14 विभागों के स्टाल लगाए गए थे। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के चलते मेले में मरीजों और चिकित्सकों के लिए की गई व्यवस्थाएं कमतर नजर आ रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर डीएन द्विवेदी ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 480 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और उनकी बीमारियों का इलाज किया गया। खेल विभाग से संबंधित और दिव्यांग  से संबंधित लोगों को उनकी उपयोगिता का संयंत्र भी दिया गया। वहीं आंगनबाड़ी द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई का कार्यक्रम भी कराया गया।


    स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि सरजू दुबे एवं सीएमओ डॉ अभय राज द्वारा किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सरजू दुबे ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर लागू कर रही है। लोगों को इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच पड़ताल करवाने की सलाह दी।

 सीएमओ डॉ अजय राज ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे आयोजन होने से ग्रामीणों में विभिन्न बीमारियों की जानकारी हो जाती है। मुख्य रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं शासन समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। लोगों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इसमें गर्भवती महिलाओं व बच्चों का इलाज किया गया। दंत, त्वचा, मलेरिया, कुष्ठ एवं टीबी की जांच हुई। इसके अलावा शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण की भी व्यवस्था रही। लोगों को कोरोना का टीका भी दिया गया। परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर व तंबाकू के सेवन से हाेनेवाली खतरनाक बीमारियाें को लेकर लोगों को सलाह दी गई। इसके अलावा अन्य तरह से शिक्षा विभाग व अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।

    स्वास्थ्य मेले में लगाए गए पंडाल और उसके अंदर विभागों द्वारा स्थापित किए गए स्टाल देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा था, लेकिन सूर्य भगवान द्वारा तपिश और भीषण गर्मी तथा लू लोगों के लिए परेशानी पैदा जरूर कर रही थी। स्वास्थ्य मेले में मुख्य रूप से जिले से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय