मिल्कीपुर सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में 535 लोगों ने कराया पंजीकरण

 


मिल्कीपुर सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में 535 लोगों ने कराया पंजीकरण


सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने फीता काट कर किया उद्घाटन

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। मंगलवार को लगाए गए इस स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, परिवार कल्याण, टीकाकरण कोविड- जाँच, हड्डी रोग, बाल रोग, होम्योपैथी, आयुष विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, खेल एवं फूड सेफ्टी सहित 14 विभागों के स्टाल लगाए गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर डीएन द्विवेदी ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 535 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और उनकी बीमारियों का इलाज किया गया। पंजीकरण कराने वालों में 253 पुरुष एवं 282 महिलाएं शामिल रहीं। खेल विभाग से संबंधित और दिव्यांग से संबंधित लोगों को उनकी उपयोगिता का संयंत्र भी दिया गया। वहीं आंगनबाड़ी द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई का कार्यक्रम भी कराया गया।


एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा विधायक अवधेश प्रसाद एवं डिप्टी सीएमओ डॉ दीपक पटेल द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोगों को इस स्वास्थ्य मेले का लाभ जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच पड़ताल करवाते रहने की भी सलाह दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रसाद ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर स्थानों पर मौजूद संबंधित विभागों के कर्मियों से जानकारी भी प्राप्त की। डिप्टी सीएमओ डॉ दीपक पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे आयोजन होने से ग्रामीणों में विभिन्न बीमारियों की जानकारी हो जाती है। मुख्य रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं शासन समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। लोगों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। मेलेे में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का भी इलाज किया गया। दंत, त्वचा, मलेरिया, कुष्ठ एवं टीबी की जांच हुई। इसके अलावा शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण की भी व्यवस्था रही। लोगों को कोरोना का टीका भी दिया गया। परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर व तंबाकू के सेवन से हाेनेवाली खतरनाक बीमारियाें को लेकर लोगों को सलाह दी गई।

इसके अलावा अन्य तरह से शिक्षा विभाग व अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। स्वास्थ्य मेले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए स्टाल में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मेले में पहुंचे लोगों से बच्चों का नामांकन कराने हेतु जागरूक भी किया गया और विद्यालयों की ओर से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एम ए खान, खंड शिक्षाधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह, सीएचसी डॉ अहमद हसन किदवई, डॉ पंकज श्रीवास्तव डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ जी पी मौर्य डॉ मनोज, डॉ गया प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य विभागोंं के अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय