बल्दीराय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में निकाली गई विद्यालय चलो अभियान रैली


 बल्दीराय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में निकाली गई विद्यालय चलो अभियान रैली


बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार चार अप्रैल को 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया. योगी सरकार दूसरे कार्यकाल में प्राइमरी शिक्षा पर अपना पूरा फोकस दे रही है और चीजों को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। विद्यालयों लगभग कायाकल्प कर चुकी हैं।


इसी क्रम में 13 अप्रैल को तहसील व शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत बघौना ग्राम पंचायत में कम कम्पोजिट विद्यालय बघौना व प्राथमिक विद्यालय बघौना प्रथम के समस्त अध्यापक व बच्चों ने मिलकर स्कूल चलो अभियान, अभिभावक जन जागरूकता रैली निकाली। हम आपको दिखा रहे हैं कि दोनों विद्यालयों के बच्चे अध्यापक सामूहिक रूप से बड़ा बाजार वह गांव की गलियों से होते हुए रैली निकाली। आप हमारे साथ बने रहिए।


इसी क्रम में बल्दीराय क्षेत्र के और भी कई विद्यालयों ने रैली निकाली है। हम आपकी मुलाकात वहां के अध्यापकों से भी करवाने का प्रयास करेंगे।

इस समय बच्चों द्वारा अद्भुत नारे लगाए जा रहे थे।

 मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।

पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की

आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे

एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा

जैसे नारों के साथ बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाली।

इस मौके पर कम कंपोजिट विद्यालय बघौना के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम आसरे, सहायक अध्यापक घनश्याम राम राजभर, जमाल अहमद, मोहम्मद आरिफ, गौरव गुप्ता, शिव नारायण वर्मा, रजनीश कुमार, आशीष कुमार शुक्ल, लक्ष्मी शंकर यादव, सनाउल्लाह खान, राम प्रसाद, सहायक अध्यापिका शिल्पा, धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल, वारिस अली मौजूद रहे।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहां टच करें

वही प्राथमिक विद्यालय बघौना प्रथम के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम भवन, सहायक अध्यापक विमल कुमार, संजीव शुक्ल, रेनू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

बघौना ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय निनावां में भी स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। जिसमें इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी बच्चे व स्टाफ के साथ सरकार की मंशानुरूप स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर जन जागरूकता रैली निकाली गई।

बल्दीराय क्षेत्र के संकुल नरसड़ा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नंदौली के प्रधानाध्यापक वंशराज ने भी स्कूल चलो अभियान रैली अपने सभी स्टाफ के साथ निकाली। साथ में रवींद्र प्रताप सिंह, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

सुलतानपुर ब्यूरो रूपेश द्विवेदी की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय