भाजपा विधायक सुरेश पासी ने किया क्षेत्र भ्रमण जाना हालचाल, हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने की फूल वर्षा

 


भाजपा विधायक सुरेश पासी ने किया क्षेत्र भ्रमण जाना हालचाल, हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने की फूल वर्षा



जगदीशपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी मंडल हलियापुर में पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी का जगह जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने  स्वागत किया।

सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। क्षेत्र के पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी ने विधायक बनने के बाद प्रथम आगमन में क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। 


जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं। 

क्षेत्र की सम्मानित जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल कानून व्यवस्था उत्कृष्ट बनाने का कार्य करूंगा। क्षेत्र की जनता ने मुझे भरपूर लाड प्यार दुलार बहुत सम्मान दिया है जिसका मैं ऋणी हूं।

 ब्याज के रूप में मैं इसे आजीवन उतारने का प्रयास करूंगा रहूंगा। पूर्व मंत्री व विधायक के काफिले के साथ आगे आगे  अगुवाई करते हुए चल रहा था बुलडोजर। जिसे देखकर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ था।


जराई कला फतेहपुर उसका मऊ तौधिकपुर सराय बग्गा डोभियारा, भवानीगढ़ बूढ़े बाबा सोरांव, बाबा मौलेश्वरनाथ महादेवन मंदिर मिझूठी, रतन बाबा डीह ,कांपा,डेहरियांवा, तिरहुंतबाजार , उमरा, गौरापरानी आदि क्षेत्रों का दौङा कर जनता का कुशल क्षेम करते हुए मुलाकात की।

लोगों की जनसमस्याओं से रूबरू हुए तथा लोगों को आस्वस्थ करते हुए जनसमस्याओं के निदान हेतु भरोसा जताया।

जनता दर्शन व मुलाकात के दौरान भवानीगढ़ बाजार जब काफिला पहुंचा तो सबसे पहले हनुमान मंदिर में मत्था टेकते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। 

जहां पर मंदिर के पुजारी ने पूर्व मंत्री व विधायक को तिलक लगाकर स्वागत किया। 

इस मौके पर कृष्ण कुमार यादव, मनोज सिंह निर्मल, अखंड प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, गोकर्ण शुक्ल मुकेश सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अनिल सिंह, दीपू उपाध्याय, मनोज मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, नरेश पांडे, राजेश यादव, उदय भान मिश्रा,  राजकुमार शुक्ल, बीडीसी, समरजीत शुक्ल, रविंद्र पांडे आदि सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय