कम्पिल में गरजा बाबा का बुलडोजर, तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनवाया गया था गेस्टहाउस
कम्पिल में गरजा बाबा का बुलडोजर,
तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनवाया गया था गेस्टहाउस
इस्तेमाल की गयी भूमि का 57 हजार रुपया वसूला जायेगा किराया
फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की देखरेख में हुई कार्यवाही
सीएम योगी आदित्यनाथ की अवैध निर्माणों पर सख्ती के बाद तहसील प्रशासन की टीम इस समय अवैध निर्माण के लेकर बेहद सख्त हो गई है। इसके मद्देनजर सपा नेता और कम्पिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव के द्वारा तालाब की भूमि पर बनवाए गए अवैध गेस्ट हाउस को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कमलाईपुर निवासी मुकेश चंद्र यादव की जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के अनुसार गांव पट्टी मदारी में तालाब की भूमि गाटा संख्या 262 पर कब्जा कर उदयपाल सिंह यादव ने गेस्ट हाउस बना लिया है। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। इसके चलते तत्कालीन तहसीलदार ने 25 जनवरी 2021 को राजस्व निरीक्षक को भूमि कब्जा मुक्त कराने व 57,000 रुपये अर्थदंड वसूलने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया। जिलाधिकारी के संज्ञान लेने के बाद हरकत में आए तहसीलदार कर्मवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने गांव पट्टी मदारी स्थित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव पट्टी मदारी के प्रधान शशिकांत व चेयरमैन उदयपाल सिंह से पूछताछ की। बातचीत के बाद बारातघर न गिराने का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया गया और तालाब की भूमि को खाली कराने व उस पर बने गेस्ट हाउस को गिराने व भूमि इस्तेमाल करने का किराया वसूल करने के आदेश दिए। इसी के मद्देनजर शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला व क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से गेस्ट हाउस को ध्वस्त करवा दिया। इस दौरान कुछ ग्रामीण बारातघर के आसपास पहुंचे जिनको पुलिस बल के द्वारा परिसर से बाहर निकलवा दिया गया। बताते चलें कि इस कार्यवाही से अन्य अवैध कब्जेदारों में दहशत की स्थिति देखी जा रही है। कब किस अवैध कब्जेदार पर बुलडोजर चल जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता है। योगी सरकार में भू माफिया अंडरग्राउंड नजर आ रहे हैं। आज की कार्यवाही के दौरान कोई भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। जिससे कुछ ही घंटों में गेस्ट हाउस धराशायी हो गया।
Comments
Post a Comment