रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न



 गोरखपुर।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ गोरखपुर एवं कुशीननगर के माध्यम से व्यापार मंडल खडडा कुशीननगर के द्वारा न्यू विवाह भवन वार्ड नम्बर 6 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

रक्त दान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री विवेकानंद पांडेय जी थे। 

मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है खडडा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अगर स्वस्थ्य है तो रक्तदान करना चाहिए। 

रक्तदान से नहीं है कोई नुकसान

आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।

रक्तदान करने से वज़न कैलोरी बर्न होती है, जिससे वज़न कम होता है। लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर कुछ महीने में बराबर हो जाता है। साथ में अगर आप हेल्दी डाइट और वर्कआउट करते हैं, तो इससे वज़न कंट्रोल में रहेगा 

ब्लड डोनेट करने से आपके दिल की सेहत भी अच्छी रहती है। रक्त दान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। जिसका असर दिल की हेल्थ पर पड़ता है। दिल से जुड़ी बीमारियों और स्ट्रोक का ख़तरा भी कम होता है।

रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं, और आपकी सेहत में सुधार आता है।

अगर आप नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं, तो इससे आपके शरीर में आयरन की अधिकता नहीं होती। जिससे आपका शरीर कुछ खास तरह के कैंसर के जोखिम से बच सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। ऐसे में अगर नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, तो इससे शरीर बेहतर सेहत की ओर जाता है। इसका असर आपको साफ अपनी फिटनेस पर दिख सकता है। ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी की जान बचा सकते हैं, बुरे वक्त में किसी के काम आ सकते, जो आपके दिल और दिमाग़ को अलग ही ख़ुशी और संतुष्टि देता है।

संजय कुमार जायसवाल, नवीन कुमार, बासुकी नाथ पांडेय, हेमन्त त्रिगुणायत, बृजेश गोविंद राव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, ईश्वर चंद सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, राहुल कुमार मद्धेशिया, सुधीर कुमार वर्मा, विनय कुमार मल्ल, रंजीत बहादुर सिंह, सतेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रक्तदान किया। 

जिला चिकित्सालय रक्तकोष विभाग के डॉ अमित श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, स्वेता सिंह, गीता यादव की टीम द्वारा रक्तदान कराया गया। 

कार्यक्रम का संचालन युवा कार्यकर्ता प्रशान्त श्रीवास्तव एवं वैदिक मंत्रोचारण कैलाश चौहान जी ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ वी एन पांडेय, सन्तोष जायसवाल, नवीन मद्धेशिया, नवीन डालमिया, सतीश गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव विनय कुमार मल्ल, रविंन्द्र शर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, ट्रस्टी मार्कण्डेय, जिला समन्वयक  अशोक तिवारी एवं भारी शंख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय