स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र


 स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज कस्बा स्थित चंद्रबली सिंह उर्मिला पीजी कॉलेज शिवनगर कुमारगंज में रविवार को योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत स्नातक एवं वी.एड के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। फोन मिलते ही सभी बच्चे खिलखिला उठे। इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक चंद्रबली सिंह एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई स्मार्टफोन वितरण योजना आपको आधुनिक शिक्षा की तरफ एक कदम आगे बढ़ाता है । उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से ऑनलाइन क्लास  शुरू हुई लेकिन बहुत से छात्र-छत्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं थे इसलिए वह ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जाते थे।

कोरोना काल में जो समय बर्बाद है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

छात्रों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने छात्रों को  स्मार्टफोन देने की योजना शुरू की, मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मार्टफोन के साथ नेट की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे सभी छात्र तकनीकी रूप से मजबूत हो।

सरकार सभी सुविधाएं दे रही है सभी छात्र छात्राएं मेहनत करे अपने जीवन को सफल बनाएं तथा राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग करें।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का निर्णय लिया है निश्चित रूप से यह स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम के बीच महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ओपी सिंह, रामचरण स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय विक्रम सिंह, जेपी सिंह, दिनेश मिश्रा ,उमेश सिंह, पारसनाथ पांडे, वीरेंद्र सिंह, हनुमान दत्त मिश्र ,शैलेंद्र ओझा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सरजू दूबे,

जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, वरिष्ठ कार्यकर्ता कुंवरबहादुर मिश्रा अमानीगंज मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बैजनाथ वैश्य सहित अन्य शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय